19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Teachers Day 2025: 5 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस? स्टूडेंट्स के लिए समझना जरूरी

Teachers Day 2025 : हर साल 5 सितंबर को भारत में शिक्षक दिवस (Teacher’s Day) मनाया जाता है. यह दिन डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस की याद में मनाया जाता है. उनका मानना था कि समाज और देश की प्रगति में शिक्षक की सबसे अहम भूमिका होती है. इस दिन छात्र अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करते हैं.

Teachers Day 2025: भारत में शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है. यह दिन डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr Sarvepalli Radhakrishnan) के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. वह शिक्षक, लेखक और भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे. यह अवसर शिक्षकों के योगदान को सम्मान देने और शिक्षा के महत्व पर विचार करने का मौका है. यह दिन स्टूडेंट्स के लिए हर तरह से महत्वपूर्ण है. इसलिए यहां आपको Teachers Day 2025 in Hindi क्यों मनाया जाता है और इसका क्या महत्व है के बारे में बताया जा रहा है.

शिक्षक दिवस 5 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है?

डॉ राधाकृष्णन शिक्षण और दर्शन के क्षेत्र में प्रसिद्ध थे. जब वे राष्ट्रपति बने तो उनके कई छात्रों और शुभचिंतकों ने उनका जन्मदिन विशेष रूप से मनाने का प्रस्ताव रखा. तब डॉ. राधाकृष्णन ने कहा कि उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए, ताकि शिक्षक और शिक्षण के महत्व को रेखांकित किया जा सके. तब से 5 सितंबर भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन शिक्षकों के प्रति सम्मान, कृतज्ञता और शिक्षा के प्रति हमारे दायित्व याद दिलाता है.

इसे भी पढ़ें- Teachers Day Essay in Hindi: शिक्षक दिवस पर लिखें छोटा निबंध, शामिल करें ये Points, क्लास में बजेंगी आपके लिए तालियां

शिक्षक दिवस कैसे मनाएं? (Teachers Day 2025)

  • छात्र-शिक्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक, कविताएं और कॉलेज/स्कूल के भूतपूर्व छात्रों के अनुभव साझा करना.
  • छोटे कार्ड, ई-मेल या सोशल मीडिया पर धन्यवाद संदेश भेजें, सच्चा और व्यक्तिगत संदेश बहुत मायने रखता है.
  • शिक्षक अपना सर्वश्रेष्ठ टॉपिक-रीसोर्स, नोट्स और ट्रेनिंग शॉर्टलिस्ट साझा कर सकते हैं.
  • क्लासरूम मैनेजमेंट, डिजिटल टूल्स, माइंडफुलनेस जैसी ट्रेनिंग देकर शिक्षकों को अपस्किल करें.
  • वीडियो-टेस्टिमोनियल, ऑनलाइन क्विज और वेबिनार भी आयोजित किए जा सकते हैं, खासकर बड़े कॉलेजों और यूनिवर्सिटियों में.

स्टूडेंट्स क्या करें? (Teachers Day 2025 )

शिक्षक दिवस केवल उत्सव नहीं है, यह अपना दृष्टिकोण परखने और शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने का समय है. छोटे-छोटे आभार और सहयोग से विद्यालय का माहौल सुधरता है. विद्यार्थियों को सुझाव: आदर के साथ प्रश्न करें, समय पर पढ़ाई करें और शिक्षक के दिए फीडबैक को गंभीरता से लें.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel