Speech on Teachers Day 2025 in Hindi: हर साल 5 सितंबर को भारत में शिक्षक दिवस (Teachers’ Day) बड़े सम्मान और उत्साह के साथ मनाया जाता है. यह दिन भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान दार्शनिक और शिक्षक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाया जाता है. उनका मानना था कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है, जिससे इंसान का जीवन बदल सकता है और समाज को सही दिशा दी जा सकती है. इस खास दिन पर छात्र अपने शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट करते हैं और स्कूल–कॉलेज में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिनमें स्पीच, डांस, ड्रामा और कविता प्रमुख होते हैं. इसलिए यहां आपके लिए Speech on Teachers Day 2025 तैयार करने के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है.
5 सितंबर शिक्षक दिवस पर भाषण कैसे दें? (Speech on Teachers Day 2025)
एक अच्छा भाषण (Speech) पूरे कार्यक्रम का माहौल बना देता है. यह न केवल छात्रों को प्रेरित करता है, बल्कि शिक्षकों को भी यह एहसास कराता है कि उनकी मेहनत और मार्गदर्शन कितने मूल्यवान हैं. इसलिए शिक्षक दिवस पर दिया गया भाषण एक तरह से गुरुजनों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता का प्रतीक होता है.
इसे भी पढ़ें- Teachers Day 2025 in Hindi: 5 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस? स्टूडेंट्स के लिए समझना जरूरी
Short Speech on Teachers Day 2025 (शॉर्ट स्पीच – 2 मिनट)
आदरणीय प्रधानाचार्य, सभी शिक्षकगण और मेरे साथियों को मेरा सादर प्रणाम।
आज हम सभी यहाँ शिक्षक दिवस 2025 (Teachers Day 2025) मनाने के लिए एकत्र हुए हैं। हर साल 5 सितंबर को हम यह दिवस भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान दार्शनिक और शिक्षा प्रेमी डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाते हैं।
शिक्षक हमारे जीवन के मार्गदर्शक होते हैं। वे हमें केवल किताबों का ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि अच्छे संस्कार, अनुशासन और जीवन जीने की सीख भी देते हैं। आज मैं अपने सभी शिक्षकों का हृदय से धन्यवाद करना चाहता हूँ, जिन्होंने हमें बेहतर इंसान बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है।
धन्यवाद।
शिक्षक दिवस पर भाषण (Teachers Day Speech in Hindi)
यहां शिक्षक दिवस पर भाषण (Teachers Day Speech in Hindi) के बारे मं बताया जा रहा है-
आदरणीय गुरुजन और मेरे प्यारे साथियों,
आज हम सब यहां शिक्षक दिवस मनाने के लिए एकत्र हुए हैं. हर साल 5 सितंबर को हम यह दिन अपने आदरणीय शिक्षकों को समर्पित करते हैं. शिक्षक वह दीपक हैं, जो स्वयं जलकर दूसरों के जीवन को प्रकाशमय करते हैं. आइए, आज हम प्रण लें कि अपने शिक्षकों के बताए रास्ते पर चलकर एक अच्छे इंसान और जिम्मेदार नागरिक बनेंगे. आप सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
शिक्षक दिवस पर भाषण (Teachers Day Speech in Hindi)
2 मिनट के लिए शिक्षक दिवस पर भाषण (Teachers Day Speech in Hindi) के बारे मं बताया जा रहा है-
हमारे जीवन में शिक्षक का स्थान बेहद खास होता है. शिक्षक केवल किताबों का ज्ञान नहीं देते, बल्कि वे हमें जीवन जीने की सही दिशा भी दिखाते हैं. हर साल 5 सितंबर को भारत में शिक्षक दिवस (Teachers’ Day) बड़े उत्साह और आदर के साथ मनाया जाता है. यह दिन भारत के दूसरे राष्ट्रपति और महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाया जाता है. वे स्वयं एक महान शिक्षक थे और हमेशा मानते थे कि शिक्षा केवल रोजगार पाने का साधन नहीं, बल्कि इंसान को बेहतर इंसान बनाने का जरिया है. इसी सोच को आगे बढ़ाने के लिए इस दिन को विशेष महत्व दिया गया.
शिक्षक समाज के असली निर्माता होते हैं. अगर डॉक्टर जीवन बचाते हैं, इंजीनियर पुल और इमारतें बनाते हैं, तो शिक्षक इंसान के व्यक्तित्व का निर्माण करते हैं. वे बच्चों में अनुशासन, संस्कार, मेहनत और सही सोच का बीज बोते हैं. एक अच्छा शिक्षक केवल पढ़ाई ही नहीं कराता, बल्कि विद्यार्थियों को यह भी सिखाता है कि असफलताओं से कैसे सीखना है और जीवन में आगे कैसे बढ़ना है. यही कारण है कि कहा जाता है – “गुरु बिन ज्ञान नहीं, और ज्ञान के बिना जीवन अधूरा है.” धन्यवाद.
इंग्लिश में स्पीच (Teachers Day Speech in English)
“Good morning everyone, respected teachers and my dear friends.
Today we all are gathered here to celebrate Teachers’ Day. Teachers are the real guide of our life who show us the path of knowledge and values. If a student is a plant, then a teacher is its root. On this day, let us thank all our teachers for their constant support and guidance. Thank you.”
इसे भी पढ़ें- Teachers Day Essay in Hindi: शिक्षक दिवस पर लिखें छोटा निबंध, शामिल करें ये Points, क्लास में बजेंगी आपके लिए तालियां

