16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IIT Patna से Google में एंट्री, शनमुख बनीं Software Engineer

Placement in Google: बिहार की राजधानी पटना में स्थित IIT Patna अपने कैंपस प्लेसमेंट के लिए काफी चर्चा में है. इस कॉलेज में कई मल्टी नेशनल कंपनियां प्लेसमेंट सेशन में हिस्सा ले चुकी हैं. वहीं, IIT पटना की की एक स्टूडेंट को Google में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर प्लेसमेंट मिला है. आइए इस कॉलेज के प्लेसमेंट को करीब से जानते हैं.

Placement in Google: टॉप मल्टी नेशनल कंपनी Google और Microsoft में नौकरी पाना हर छात्र का सपना होता है. बिहार के कॉलेज में छात्रों का यही सपना पूरा होते नजर आया है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT Patna) ने प्लेसमेंट रिकॉर्ड को लेकर जानकारी साझा की है. इस रिपोर्ट में एक स्टूडेंट शनमुख प्रिया को गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर प्लेसमेंट मिला है.

IIT Patna Placement in Google: आईआईटी पटना का रिकॉर्ड

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT Patna) का प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार है. इस कॉलेज में कई छात्रों को गूगल में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप के ऑफर मिले हैं. IIT Patna ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी है.

कौन हैं शनमुख प्रिया?

शनमुख प्रिया IIT Patna स्टूडेंट रही हैं. उन्होंने साल 2021 में बीटेक कंप्यूटर साइंस ब्रांच में एडमिशन लिया. इससे पहले उन्होंने बैंगलुरू के Bishop Cotton Girl’s School से पढ़ाई की है. शनमुख ने अपने LinkedIn Profile पर अपने प्लेसमेंट को लेकर पोस्ट शेयर की है.

शनमुख प्रिया का पिछले साल गूगल में ही सॉफ्टवेयर इंजीनियर इंटर्न के तौर पर सेलेक्शन हुआ था. उन्होंने मई 2023 से जुलाई 2023 तक और मई 2024 से अगस्त 2024 तक गूगल के साथ इंटर्नशिप किया था. अब वो फुल टाइम सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन गई हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं IAS हर्षिता गोयल, जिन्हें UPSC लिखित परीक्षा में मिले टॉपर शक्ति दुबे से ज्यादा मार्क्स

गूगल में 2 करोड़ का पैकेज किसे मिला?

बिहार के जमुई जिले के रहने वाले एक टैलेंटेड कंप्यूटर इंजीनियर अभिषेक कुमार को गूगल के लंदन ऑफिस में 2 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज (Placement in Google) मिला है. उन्होंने NIT पटना से बीटेक किया है और अब अक्टूबर से अपनी नई जॉब शुरू करने वाले हैं. उनकी इस उपलब्धि पर पूरे बिहार में गर्व की लहर है.

प्लेसमेंट कितने प्रकार के होते हैं?

प्लेसमेंट या नियुक्तियां आमतौर पर कई तरह की होती हैं. जैसे- डायरेक्ट हायरिंग, जहां किसी को सीधे किसी रोल के लिए रखा जाता है. और टेम्परेरी हायरिंग, जहां नौकरी या प्रोजेक्ट कुछ समय के लिए होती है. कई कंपनियां जरूरत के हिसाब से कांट्रैक्ट बेस पर भी लोगों को काम देती हैं.

बिहार के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन कैसे मिलता है?

बिहार के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन मुख्य रूप से JEE Main या JEE Advanced एग्जाम के जरिए होता है. IIT पटना में दाखिला JEE Advanced स्कोर से मिलता है, जबकि NIT पटना, IIIT और अन्य सरकारी कॉलेजों में JEE Main स्कोर के आधार पर एडमिशन होता है. इसके बाद JoSAA या राज्य स्तरीय काउंसलिंग के जरिए सीट अलॉट की जाती है.

भारत में नंबर 1 इंजीनियरिंग कॉलेज कौन सा है?

मानव संसाधन विकास मंत्रालय की NIRF रैंकिंग 2025 के अनुसार, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास देश का नंबर 1 इंजीनियरिंग कॉलेज है. यह लगातार कई सालों से टॉप पर बना हुआ है. यहां की रिसर्च फैसिलिटीज, फैकल्टी और प्लेसमेंट रिकॉर्ड इसे बाकी सभी IITs से आगे रखता है.

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel