Success Story of Vikas Divyakirti in Hindi: अगर आप यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं तो आपने डॉ. विकास दिव्यकीर्ति का नाम जरूर सुना होगा. डाॅ. विकास दिव्यकीर्ति एक प्रसिद्ध UPSC कोच और मोटिवेशनल स्पीकर हैं और उन्होंने लाखों को कोचिंग दी है. UPSC परीक्षा की तैयारी वाले छात्र उन्हें आदर्श मानते हैं. उनका सरल भाषा में पढ़ाने का तरीका और गहराई से विषय को समझाना उन्हें बाकी शिक्षकों से अलग बनाता है. हालांकि कोचिंग शुरू से पहलेउन्होंने यूपीएससी क्लियर किया था. उनकी रैंक और उनके बारे में अक्सर चर्चा होती है. इसलिए यहां (Vikas Divyakirti IAS Rank) और उनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
विकास दिव्यकीर्ति की IAS रैंक (Vikas Divyakirti IAS Rank)
रिपोर्ट्स और डाॅ. विकास दिव्यकीर्ति के इंटरव्यू के मुताबिक, विकास दिव्यकीर्ति ने सिविल सेवा परीक्षा 1996 में सफलता प्राप्त की थी. उन्होंने पहले ही प्रयास में IAS परीक्षा पास की और भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में चयनित हुए. उनकी रैंक 384 थी और वह UPSC में चयनित हुए और बाद में उन्होंने स्वेच्छा से प्रशासनिक सेवा छोड़ दी. हालांकि उनकी रैंक को लेकर कई वेबसाइटों पर अलग-अलग दावे हैं.
यह भी पढ़ें- UPSC Success Story: DU और JNU से पढ़ाई, यूपीएससी में 4 बार गाड़ा झंडा, ऐसी है IFS अफसर की सफलता की कहानी
डॉ. विकास दिव्यकीर्ति की शिक्षा (Success Story of Vikas Divyakirti)
- ग्रेजुएशन: दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन
- पोस्ट ग्रेजुएशन: एम.ए. (हिंदी साहित्य, समाजशास्त्र, दर्शनशास्त्र)
- M.Phil और Ph.D: हिंदी साहित्य में पीएचडी (PhD)
- दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोरीमल कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की थी
- इसके अलावा उन्होंने UGC-NET/JRF भी पास किया है.
क्यों छोड़ी IAS की नौकरी? (Success Story of Vikas Divyakirti)
विकास दिव्यकीर्ति ने कुछ समय तक गृह मंत्रालय में काम किया लेकिन उनका मन शिक्षा क्षेत्र में ज्यादा था. उन्होंने IAS की नौकरी छोड़कर Drishti IAS की शुरुआत की और खुद को पूरी तरह से UPSC छात्रों के मार्गदर्शन में समर्पित कर दिया. आज वह भारत के सबसे सफल और चर्चित UPSC कोच में गिने जाते हैं.
इसलिए आदर्श मानते हैं छात्र (Success Story of Vikas Divyakirti)
- विषयों की गहरी समझ
- आसान और रोचक भाषा
- मोटिवेशनल लेक्चर्स
- छात्र-केंद्रित सोच
- UPSC की तैयारी के लिए एक स्पष्ट मार्गदर्शन
यह भी पढ़ें- Success Story: IITian से TV एक्टर, Microsoft में नौकरी…फिर UPSC पास कर IPS अफसर बने अभय