12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसान दिवस पर जैविक खेती का संदेश, VGU जयपुर में विशेष कार्यक्रम

VGU Jaipur Kisan Diwas 2025: किसान दिवस के अवसर पर Vivekananda Global University, जयपुर के कृषि संकाय की ओर से एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों और विद्यार्थियों को जैविक खेती के महत्व और इसके दीर्घकालिक लाभों से अवगत कराना रहा.

VGU Jaipur Kisan Diwas 2025: किसान दिवस के मौके पर Vivekananda Global University, जयपुर के कृषि संकाय ने किसानों और छात्रों के लिए एक खास जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम का मकसद जैविक खेती को लेकर फैली शंकाओं को दूर करना और इसके फायदे सीधे शब्दों में समझाना रहा. कार्यक्रम में कृषि क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों ने बताया कि आने वाले समय में खेती को टिकाऊ और लाभकारी बनाना है तो जैविक तरीकों को अपनाना जरूरी है.

VGU Jaipur Kisan Diwas 2025: मिट्टी की सेहत पर दी जानकारी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि संकाय के डीन डॉ होशियार सिंह ने कहा कि आज खेती सिर्फ उत्पादन बढ़ाने तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि जमीन की सेहत को बचाना भी उतना ही जरूरी है. उन्होंने कहा कि जैविक खेती से मिट्टी की उर्वरता लंबे समय तक बनी रहती है और भूमि की प्राकृतिक ताकत कमजोर नहीं होती. रासायनिक खाद और कीटनाशकों के सीमित उपयोग से पर्यावरण को भी फायदा मिलता है. डॉ सिंह ने किसानों से अपील की कि वे छोटे स्तर से ही सही, लेकिन जैविक खेती की ओर कदम जरूर बढ़ाएं.

जैविक उत्पादों की मांग

कृषि संकाय के विभागाध्यक्ष राजू सिंह जाखड़ ने अपने संबोधन में कहा कि जैविक खेती अपनाने से किसानों की उत्पादन लागत में कमी आती है. उन्होंने बताया कि रासायनिक खाद और कीटनाशकों पर होने वाला खर्च घटने से किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो सकते हैं.

साथ ही बाजार में जैविक उत्पादों की मांग लगातार बढ़ रही है, जिससे किसानों को अपनी फसल का बेहतर दाम मिलने की संभावना रहती है. उन्होंने किसानों से अपील की कि वे वैज्ञानिक तरीकों और आधुनिक ज्ञान के साथ पारंपरिक कृषि पद्धतियों को अपनाएं ताकि खेती को लाभकारी बनाया जा सके.

किसानों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान जैविक खेती के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले किसान मंगिलाल और सरपंच धर्मेंद्र सिंह राजावत को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में किसानों के साथ कृषि संकाय के शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे. कार्यक्रम का उद्देश्य केवल जानकारी देना ही नहीं था बल्कि किसानों और विद्यार्थियों को जैविक खेती के प्रति प्रेरित करना भी था.

उपस्थित प्रतिभागियों ने जैविक खेती से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं और इसे भविष्य की कृषि के लिए एक मजबूत और टिकाऊ विकल्प बताया. विश्वविद्यालय प्रशासन ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही ताकि कृषि क्षेत्र में जागरूकता को और बढ़ाया जा सके.

यह भी पढ़ें: VGU Jaipur में होगा MEDIA-VERSE का आयोजन, 400 से ज्यादा कॉलेजों की होगी भागीदारी

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel