29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPSC Success Story: DU और JNU से पढ़ाई, यूपीएससी में 4 बार गाड़ा झंडा, ऐसी है IFS अफसर की सफलता की कहानी

UPSC Success Story: श्रेया त्यागी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी और जेएनयू से पढ़ाई की. उसके बाद उनके ऊपर यूपीएससी परीक्षा को पास करने का जुनून चढ़ा और उन्होंने चार बार UPSC परीक्षा पास की. हर बार अलग सेवा में चयन हुआ लेकिन सपना था IFS बनना और उन्होंने इसे पूरा किया. उन्होंने यह साबित कर दिया कि सच्ची मेहनत और समर्पण से कुछ भी हासिल किया जा सकता है. आइए जानते हैं उनकी सफलता की कहानी इस लेख में.

UPSC Success Story in Hindi: अगर आप पूरे समर्पण और धैर्य के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हैं तो कामयाबी जरूर मिलती है. मेहनत और लगन से सही दिशा में प्रयास करने पर सफलता की राह आसान हो जाती है. कुछ ऐसी ही प्रेरणादायक कहानी है श्रेया त्यागी (Shreya Tyagi) की. जिन्होंने लगातार मेहनत और आत्मविश्वास के दम पर चार बार UPSC परीक्षा पास की और IFS (Indian Foreign Service) अधिकारी बनने का सपना पूरा किया. उनकी सफलता की कहानी सभी को प्रेरित करने वाली है. आइए जानते हैं श्रेया त्यागी की सक्सेस जर्नी (UPSC Success Story of Shreya Tyagi) के बारे में विस्तार से.

श्रेया त्यागी की प्रेरणादायक यात्रा (UPSC Success Story in Hindi)

रिपोर्ट्स और श्रेया के इंटरव्यू के मुताबिक, श्रेया त्यागी का परिवार मध्यवर्गीय है. उनके पिता सुधीर कुमार त्यागी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में अधिकारी हैं और इस समय दिल्ली के द्वारका में रहते हैं. श्रेया ने अपनी स्कूली पढ़ाई बहरीन से की थी और तब उनके पिता वहां तैनात थे.

यह भी पढ़ें- Success Story: IITian से TV एक्टर, Microsoft में नौकरी…फिर UPSC पास कर IPS अफसर बने अभय

पढ़ाई में शुरू से ही रही होशियार (UPSC Success Story in Hindi)

श्रेया ने हाई स्कूल में 90 प्रतिशत अंक और इंटरमीडिएट में ‘A’ ग्रेड हासिल किया. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के कमला नेहरू कॉलेज से ग्रेजुएशन और जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) से 2019-20 में इंटरनेशनल रिलेशंस में पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा किया.

UPSC में लगातार सफलता (UPSC Success Story of Shreya Tyagi)

श्रेया ने UPSC में लगातार सफलता हासिल की. 2021 में पहले प्रयास में रिजर्व लिस्ट में 4वीं रैंक, वाणिज्य विभाग (Department of Commerce) में चयन हुआ. 2022 में दूसरे प्रयास में 319वीं रैंक, Indian Defense Accounts Service में चयन हुआ था. 2023 में तीसरे प्रयास में 123वीं रैंक, Department of Personnel & Training में चयन और 2024 में चौथे प्रयास में 31वीं रैंक हासिल कर IFS (भारतीय विदेश सेवा) में चयन हुआ था.

सपना पूरा करने की जिद (UPSC Success Story of Shreya Tyagi)

श्रेया IFS बनना चाहती थीं. उन्होंने लगातार चार प्रयास किए और हर बार बेहतर परिणाम हासिल किया. उनका आत्मविश्वास और निरंतर मेहनत हर युवा को प्रेरणा देती है. श्रेया त्यागी की कहानी उन लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है जो UPSC जैसी कठिन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें-Latest AI Courses: B.Tech से लेकर Certificate तक, हर स्टूडेंट के लिए है AI कोर्स, मिलती है अच्छी सैलरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel