22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Latest AI Courses: B.Tech से लेकर Certificate तक, हर स्टूडेंट के लिए है AI कोर्स, मिलती है अच्छी सैलरी

अगर आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में करियर बनाना चाहते हैं तो यह समय सबसे बेहतर है. आजकल AI इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है और इसमें मिलने वाली सैलरी भी लाखों में है. इस लेख में हम आपको बताएंगे टॉप AI कोर्सेस, उनका एडमिशन प्रोसेस के बारे में. यहां Latest AI Courses की डिटेल देखें.

Latest AI Courses in Hindi: बोर्ड रिजल्ट आने के बाद आपने आगे की पढ़ाई या करियर की योजना बनाना शुरू कर दी होगी. अगर आपने 2025 में 12वीं पास की है और अपने करियर को जल्दी उड़ान देना चाहते हैं तो कई ट्रेंडिंग कोर्सेज ऐसे हैं जिन्हें करने के बाद आप अपनी सफलता की चमक बिखेर सकते हैं. ट्रेंडिंग कोर्सेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कोर्स भी हैं और वर्तमान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में वर्किंग प्रोफेशनल की डिमांड भी बढ़ रही है. इसलिए इस लेख में आपको बेस्ट एआई कोर्सेज (Latest AI Courses) के बारे में बता रहे हैं जिन्हें करने के बाद अपने करियर को नई दिशा दे सकते हैं.

टॉप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स (Top AI Courses 2025)

बेस्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स (Latest AI Courses) की जानकारी इस प्रकार है-

B.Tech in Artificial Intelligence and Data Science

  • ड्यूरेशन: 4 साल
  • योग्यताः 12वीं (PCM)
  • संस्थान: IIT Hyderabad, IIIT Delhi.

PG Diploma in Artificial Intelligence

  • ड्यूरेशन: 1 साल
  • योग्यताः ग्रेजुएशन
  • संस्थान: IISc, Great Learning, UpGrad.

M.Tech in AI

  • ड्यूरेशन: 2 साल
  • योग्यताः B.Tech या BE
  • संस्थान: IITs, NITs, IIITs

Online AI Certification Courses

  • प्लेटफॉर्म: Coursera, edX, Udacity, Google AI
  • ड्यूरेशन: 3–6 महीने
  • सर्टिफिकेट: इंटरनेशनल वैलिडेशन के साथ

यह भी पढ़ें- Khan Sir Reception: हाथ पकड़े घूंघट में नजर आईं खान सर की दुल्हन, फेवरेट टीचर के रिसेप्शन में जुटा छात्रों का जमावड़ा

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस- टॉप कोर्सेज (Artificial Intelligence Courses)

कोर्सLatest AI Courses
बीटेक इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसB.Tech in Artificial Intelligence
बीएससी इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसB.Sc in Artificial Intelligence
डिप्लोमा इन एआई एंड मशीन लर्निंगDiploma in AI and Machine Learning
सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स इन एआई, मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, एनएलपीCertificate Programs in AI, Machine Learning, Deep Learning, NLP
डीप लर्निंग जैसे ऑनलाइन कोर्सेसOnline Courses like DeepLearning.ai
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एआई एंड मशीन लर्निंगPost Graduate Diploma in AI and Machine Learning
बीबीए इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसBBA in Artificial Intelligence.

यह भी पढ़ें- UPSC Topper Marriage: आईएएस टॉपर की शादी BPSC टॉपर से, दोनों की डिग्रियां जानकर हो जाएंगे हैरान

AI करियर और सैलरी (Top AI Courses 2025)

AI सेक्टर में नौकरी की मांग लगातार बढ़ रही है. शुरुआत में ही 6–12 लाख रुपये सालाना तक की सैलरी मिल सकती है. 5-10 साल के अनुभव के बाद सैलरी 30 लाख रुपये/साल तक भी पहुंच सकती है. यहां कुछ टॉप जाॅब प्रोफाइल्स दी जा रही हैं-

  • AI Engineer
  • Machine Learning Engineer
  • Data Scientist
  • Robotics Expert.

AI कोर्सेज के लिए योग्यता क्या है? (Top AI Courses 2025)

  • जो छात्र 12वीं के बाद टेक्नोलॉजी में करियर बनाना चाहते हैं
  • जो ग्रेजुएट होकर किसी इन-डिमांड फील्ड में स्किल अप करना चाहते हैं
  • वर्किंग प्रोफेशनल्स जो सैलरी और पोजीशन अपग्रेड करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें- Best Artificial Intelligence Courses 2025: 12वीं के बाद टॉप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स, मिलता है हाई सैलरी

नोट- Latest AI Courses की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि कोर्स शुरू करने से पहले योग्यता, फीस और कोर्स की जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट जरूर देखें.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel