14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BTech कंप्यूटर साइंस डाउन, टेक कंपनियों की पहली पसंद बन रहा ये ब्रांच

Best BTech Branch: आजकल ज्यादातर स्टूडेंट्स मानते हैं कि अगर टेक कंपनी में जॉब चाहिए तो BTech कंप्यूटर साइंस ही करना पड़ेगा. लेकिन अब ट्रेंड तेजी से बदल रहा है. कई बड़ी टेक कंपनियां कंप्यूटर साइंस से ज्यादा एक और ब्रांच को पसंद कर रही हैं.

Best BTech Branch: पिछले कई सालों से जिस ब्रांच को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता था, वो थी कंप्यूटर साइंस यानी CSE. लेकिन अब तस्वीर तेजी से बदल रही है. आज की टेक कंपनियां सिर्फ कोडिंग जानने वाले इंजीनियर नहीं, बल्कि ऐसे टैलेंट चाहती हैं जिनके पास हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी तीनों की समझ हो. इसी वजह से Electronics and Communication Engineering (ECE) नई पसंद बनकर उभर रहा है.

Best BTech Branch: टेक कंपनियों में ECE की डिमांड

पिछले कुछ सालों में AI, 5G, IoT, रोबोटिक्स और सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में भारी ग्रोथ हुई है. इतना बड़ा विस्तार सिर्फ सॉफ्टवेयर से नहीं चलता. इसमें चिप डिजाइन, सर्किट, नेटवर्क सिस्टम और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी की भी जरूरत पड़ती है.

NIT Jamshedpur Placement: बीटेक का प्लेसमेंट रिकॉर्ड

एनआईटी जमशेदपुर का प्लेसमेंट रिकॉर्ड ये दर्शाता है कि कंप्यूटर साइंस ब्रांच का क्रेज कम हो रहा है. साल 2024-25 के प्लेसमेंट रिकॉर्ड के अनुसार, कंप्यूटर साइंस का हाईएस्ट पैकेज 82 लाख का था. वहीं, BTech ECE ब्रांच में भी 82 लाख का पैकेज रहा है. जबकि BTech MME ब्रांच में 100% प्लेसमेंट देखा गया है. इंटर्नशिप की बात करें तो कंप्यूटर साइंस के 64 छात्रों का चयन हुआ जबकि BTech ECE के 73 स्टूडेंट्स सेलेक्ट हुए.

NIT Jamshedpur Placement for Best BTech Branch

मल्टी-स्किल्ड इंजीनियर

टेक कंपनियां अब ऐसे इंजीनियर चाहती हैं जिन्हें सिर्फ कोडिंग ही नहीं, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों की समझ हो. ECE स्टूडेंट्स के पास यही बढ़त होती है. वे कोडिंग भी जानते हैं और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम, सर्किट, चिप्स, कम्युनिकेशन नेटवर्क जैसे कई टेक्निकल क्षेत्रों में भी मजबूत पकड़ रखते हैं.

CSE आज भी एक मजबूत ब्रांच है. लेकिन अब टेक कंपनियां multi-skilled engineers चाहती हैं. कंपनियों के हायरिंग डेटा और नए प्रोजेक्ट्स इस बात का प्रूफ हैं कि आने वाले 5–10 सालों में ECE और भी बड़ी ब्रांच बनकर उभरेगा.

यह भी पढ़ें: BTech IT या Automobile, आपके करियर की असली चाबी किस ब्रांच में?

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel