15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BTech IT या Automobile, आपके करियर की असली चाबी किस ब्रांच में?

BTech IT vs Automobile: इंजीनियरिंग में ब्रांच चुनना हमेशा मुश्किल काम होता है. खासकर तब जब बात IT और Automobile की आती है. दोनों Fields के अपने फायदे हैं और दोनों में काम करने का तरीका भी अलग है. चलिए एकदम आसान भाषा में समझते हैं कि किस ब्रांच में आपका करियर ज्यादा अच्छा बन सकता है.

BTech IT vs Automobile: आजकल इंजीनियरिंग के इतने सारे ब्रांच हैं कि स्टूडेंट्स कंफ्यूज हो जाते हैं कि आखिर किस फील्ड में बेहतर भविष्य मिलेगा. खासकर IT और Automobile के बीच चुनाव करना थोड़ा मुश्किल होता है. एक तरफ तेजी से बढ़ती डिजिटल दुनिया है और दूसरी तरफ गाड़ियों की रफ्तार. आइए दोनों ब्रांच (BTech IT vs Automobile) के लिए करियर के ऑप्शन पर नजर डालते हैं.

BTech IT में करियर

IT सेक्टर आज सबसे तेजी से बढ़ते हुए क्षेत्रों में से एक है. यहां काम का दायरा बहुत बड़ा है. Software Development, Data Science, Cyber Security, Cloud Computing, App Development जैसे कई शानदार फील्ड्स इसमें शामिल हैं. IT की खासियत ये है कि यहां न सिर्फ नौकरी ज्यादा है बल्कि सैलरी भी अच्छी मिलती है.

बीटेक आईटी के बाद मिलने वाली जॉब प्रोफाइल में वर्क फ्रॉम होम की सुविधा भी काफी होती है. अगर आपको कंप्यूटर, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी है, तो IT आपके लिए एकदम फिट ऑप्शन है. इसके लिए मल्टी नेशनल कंपनियां हाई पैकेज पर हायर करती हैं.

BTech Automobile में करियर

Automobile Engineering उन छात्रों के लिए बढ़िया है जिन्हें कार, बाइक, इंजन और मशीनों से लगाव है. यह फील्ड ऑटोमोबाइल डिजाइन, मैनुफैक्चरिंग, टेस्टिंग और मेंटेनेंस से जुड़ी होती है. Electric Vehicle (EV) सेक्टर आने के बाद इस क्षेत्र में फिर से तेजी आई है.

हालांकि ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में IT जितनी बड़ी सैलरी शुरुआत में नहीं मिलती, लेकिन सीखने के चांस और ऑन-ग्राउंड काम में काफी मजा आता है. अगर आपको वाहनों की तकनीक समझना और उनमें सुधार करना पसंद है, तो यह आपके लिए सही राह है.

BTech IT vs Automobile: स्कोप की तुलना

स्कोप की बात करें तो IT सेक्टर लगातार ऊपर जा रहा है. हर कंपनी IT पर निर्भर है और आने वाले समय में AI, Cloud और Automation इसे और बड़ा बना देंगे. वहीं Automobile थोड़ा स्थिर है लेकिन Electric Vehicles की वजह से नई जॉब्स बढ़ रही हैं. कुछ सालों में EV और स्मार्ट गाड़ियों के आने से यहां भी अच्छे मौके बनेंगे.

यह भी पढ़ें: BTech IT या Mechanical, आपकी किस्मत किस ब्रांच में चमकेगी?

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel