24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SSC CGL Final Result Out: एसएससी सीजीएल की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी, 18174 उम्मीद्वारों ने किया क्वालीफाई

SSC CGL Final Result Out: कर्मचारी चयन आयोग ने SSC CGL परीक्षा 2024 का परिणाम जारी कर दिया है, इस साल 18174 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है.

SSC CGL Final Result Out: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) 2024 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. परिणामों के साथ ही आयोग ने श्रेणी और पदवार कट-ऑफ अंक भी घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार इन विवरणों को ssc.gov.in पर देख सकते हैं या नीचे दिए गए लिंक का उपयोग कर सकते हैं. आयोग ने 18,174 उम्मीदवारों को उनके द्वारा प्रस्तुत पदों की योग्यता-सह-वरीयता के आधार पर नियुक्ति के लिए अनंतिम रूप से अनुशंसित किया है. इसके बाद, वे संबंधित उपयोगकर्ता विभागों द्वारा आयोजित दस्तावेज़ सत्यापन दौर के लिए उपस्थित होंगे.

कैसे चेक करें SSC CGL का परिणाम ?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर आपको SSC CGL परिणाम का लिंक पर क्लिक करें.
  • आपके स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल प्रदर्शित होगी.
  • SSC CGL अंतिम परिणाम पीडीएफ में अपना रोल नंबर खोजें.
  • भविष्य के लिए SSC CGL परिणाम पीडीएफ डाउनलोड कर लें.

SSC CGL 2024 का कट-ऑफ

Image 29
Ssc cgl final result out: एसएससी सीजीएल की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी, 18174 उम्मीद्वारों ने किया क्वालीफाई 2

कब हुई थी परीक्षा ?

एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 9 सितंबर से 26 सितंबर 2024 तक कंप्यूटर आधारित प्रारूप में आयोजित की गई थी. टियर 1 के परिणाम 5 दिसंबर 2024 को घोषित किए गए थे, जिसमें टियर 2 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था. यह परीक्षा 18 जनवरी से 20 जनवरी 2025 तक हुई थी, जिसमें 31 जनवरी 2025 को एक अतिरिक्त तिथि निर्धारित की गई थी.

Also Read: UP School Closed: होली में उत्तर प्रदेश के स्कूलों में लंबी छुट्टी, जानें किस जिले में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल

Also Read: Success Story: होली पर हुड़दंग करने वालों को जेल भेजेंगे बिहार के ये दबंग SP, लाखों का पैकेज छोड़ बने थे IPS

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें