NEET PG 2025 Result OUT Soon: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने 3 अगस्त 2025 को देशभर में NEET PG 2025 परीक्षा का सफल आयोजन किया. यह परीक्षा मेडिकल स्नातकों के लिए पोस्टग्रेजुएट (PG) कोर्स में ए़डमिशन का सबसे बड़ा प्रवेश द्वार है. इस बार परीक्षा 301 शहरों के 1052 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई, जिसमें लगभग 2.42 लाख उम्मीदवार शामिल हुए. परीक्षा समाप्त होते ही अब सभी की निगाहें रिजल्ट और कटऑफ पर टिकी हुई हैं. NEET PG 2025 का परिणाम 3 सितंबर 2025 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in और natboard.edu.in पर जारी किया जा सकता है.
NEET PG 2025 Result OUT Soon और कटऑफ
पिछले वर्षों के ट्रेंड के अनुसार, परिणाम आमतौर पर परीक्षा के 30 दिनों के भीतर घोषित हो जाता है. इस बार भी NBEMS ने यही समयसीमा तय की है. रिजल्ट PDF फॉर्मेट में आएगा, जिसमें उम्मीदवार का रोल नंबर, प्राप्त अंक, ऑल इंडिया रैंक (AIR) और क्वालिफाइंग स्टेटस होगा.
इसे भी पढ़ें- NEET UG 2025 Counselling: राउंड 1 शेड्यूल में बदलाव, कब और कैसे चेक करें सीट अलॉटमेंट रिजल्ट?
NEET PG 2025 Result OUT Soon:कटऑफ का गणित
- परीक्षा की कठिनाई
- उम्मीदवारों की संख्या
- सीटों की उपलब्धता
- कटऑफ सामान्य से अधिक या बराबर रहने की संभावना है.
- अपेक्षित कटऑफ प्रतिशत
- जनरल कैटेगरी – 50वां पर्सेंटाइल
- SC/ST/OBC कैटेगरी – 40वां पर्सेंटाइल
- जनरल-PH कैटेगरी – 45वां पर्सेंटाइल
NEET PG 2025 Result OUT Soon: NEET PG काउंसलिंग प्रक्रिया
रिजल्ट जारी होने के बाद NBEMS मेरिट लिस्ट जारी करेगा, जिसमें ऑल इंडिया रैंक और श्रेणीवार रैंक शामिल होगी. इस मेरिट लिस्ट के आधार पर अभ्यर्थी NEET PG काउंसलिंग के लिए पात्र होंगे. 50% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) काउंसलिंग करेगी. बाकी 50% सीटें राज्य स्तर पर संबंधित प्राधिकरणों द्वारा भरी जाएंगी.
NEET PG 2025 Result OUT Soon: यहां मिलेगा शेड्यूल
MCC की काउंसलिंग का शेड्यूल mcc.nic.in पर जारी होगा. अभ्यर्थियों को अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स का चयन करना होगा. सीट आवंटन रैंक, आरक्षण और उपलब्ध सीटों के आधार पर होगा.
इसे भी पढ़ें- 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाया जाता है? ऐसा है Independence Day का इतिहास
यह भी पढ़ें- Independence Day 2025 Anchoring Script in Hindi: स्वतंत्रता दिवस पर मंच संचालन ऐसे करें, स्टेज पर होगी चमक

