21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाया जाता है? ऐसा है Independence Day का इतिहास

Independence Day 2025 History in Hindi:15 अगस्त 1947 को भारत ने वर्षों की संघर्ष और बलिदान के बाद आजादी पाई. स्वतंत्रता दिवस हमें स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग की याद दिलाता है. इस दिन देशभर में झंडारोहण, परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं, जो हमारे देशप्रेम और एकता की भावना को मजबूत करते हैं.

Independence Day 2025 History in Hindi: भारत में 15 अगस्त का दिन सिर्फ एक तारीख नहीं बल्कि स्वतंत्रता और बलिदान का प्रतीक है. यह वह दिन है जब देश ने ब्रिटिश हुकूमत की लंबी गुलामी से आजादी पाई थी. 2025 में हम अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. इस खास दिन का इतिहास हमें उन अनगिनत वीरों के संघर्ष, बलिदान और देशभक्ति की याद दिलाता है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आजादी दिलाई. यह अवसर केवल झंडा फहराने और भाषण देने का नहीं, बल्कि देश के प्रति गर्व और जिम्मेदारी महसूस करने का है.

स्वतंत्रता दिवस का इतिहास (Independence Day 2025 History in Hindi)

भारत 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र हुआ. आजादी से पहले भारत लगभग 200 साल तक ब्रिटिश शासन के अधीन था. इस आजादी के पीछे कई दशकों का संघर्ष, आंदोलन और बलिदान छुपा है. 1857 की क्रांति से लेकर महात्मा गांधी के नेतृत्व में चले असहयोग आंदोलन, नमक सत्याग्रह और भारत छोड़ो आंदोलन तक, हर कदम ने स्वतंत्रता की राह बनाई.

इसे भी पढ़ें- Independence Day 2025 Speech in Hindi: स्वतंत्रता दिवस पर भाषण ऐसे देंगे तो जगेगी ‘देशभक्ति की अलख’

15 अगस्त की खासियत (Independence Day 2025 History in Hindi)

15 अगस्त 1947 को पंडित जवाहरलाल नेहरू ने दिल्ली के लाल किले पर तिरंगा फहराया और ऐतिहासिक भाषण दिया. इस दिन पाकिस्तान अलग देश बना. तब से हर साल 15 अगस्त को देशभर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है, परेड होती है और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

इसे भी पढ़ें- Independence Day 2025 Quotes in Hindi: आजादी के रंग में रंगने वाले 15 August Quotes अपनों को भेजें

स्वतंत्रता दिवस का महत्व क्या है? (Independence Day 2025 History in Hindi)

इस साल 2025 में स्वतंत्रता दिवस और भी खास है, क्योंकि यह हमें सिर्फ इतिहास की याद ही नहीं दिलाता, बल्कि भविष्य के लिए देश को और मजबूत बनाने की प्रेरणा देता है. यह अवसर हमें एकता, भाईचारा और विकास की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है.

स्वतंत्रता दिवस पर गर्व (Independence Day 2025 History in Hindi)

स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि यह हमारी आजादी की कीमत समझने और देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने का दिन है. 15 अगस्त का इतिहास हर भारतीय के दिल में गर्व और सम्मान की भावना भर देता है.

यह भी पढ़ें- Independence Day 2025 Anchoring Script in Hindi: स्वतंत्रता दिवस पर मंच संचालन ऐसे करें, स्टेज पर होगी चमक

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel