CBSE Result Date 2025 in Hindi: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज यानी 13 मई 2025 को कभी भी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है. DigiLocker के माध्यम से 12 मई को संकेत दे दिया था कि रिजल्ट अपलोड जल्द किया जाएगा. इससे यह संभावना और बढ़ गई है कि बोर्ड आज रिजल्ट की घोषणा कर सकता है. छात्र और अभिभावक अब बेसब्री से ऑफिशियल वेबसाइट पर नजरें जमाए बैठे हैं.
CBSE ने पहले ही साफ कर दिया था कि बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 1 मई से 13 मई 2025 के बीच कभी भी जारी किया जा सकता है. अब अंतिम तारीख के दिन सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि रिजल्ट कब आएगा. इस साल करीब 42 लाख छात्रों ने परीक्षा दी है, जिसमें 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाएं शामिल हैं.
CBSE Result Date 2025: कब हुई थीं परीक्षाएं?
इस बार 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च 2025 तक चली थीं. वहीं 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल 2025 को समाप्त हुई थीं. परीक्षाएं समय से आयोजित की गईं और अब परिणाम का इंतजार है.
CBSE बोर्ड के 2024 के नतीजे इस प्रकार थे, कक्षा 10वीं के 93.60% छात्र सफल हुए थे और कक्षा 12वीं में 87.98% छात्र पास. इस बार भी बोर्ड कुल पास प्रतिशत, लड़कों और लड़कियों का प्रदर्शन, टॉपर्स की सूची और राज्यवार आंकड़े जारी करेगा.
DigiLocker और UMANG ऐप से भी मिलेंगी मार्कशीट
CBSE ने डिजिटल सुविधा के तहत DigiLocker और UMANG ऐप पर भी मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट उपलब्ध कराए हैं. छात्र इन ऐप्स पर लॉगिन करके अपने डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर सकते हैं.
अगर वेबसाइट पर ट्रैफिक ज्यादा हो, तो छात्र SMS और IVRS कॉल के जरिए भी अपना रिजल्ट जान सकते हैं. SMS के लिए, निर्धारित फॉर्मेट में रोल नंबर भेजें और IVRS कॉल के लिए, अपने क्षेत्र के STD कोड के साथ 24300699 नंबर डायल करें.
How to check CBSE Result 2025 online: ऑफिशियल वेबसाइट से ऐसे चेक करें रिजल्ट
1. सबसे पहले वेबसाइट खोलें cbseresults.nic.in या results.cbse.nic.in पर जाएं.
2. “Class 10 Result 2025” या “Class 12 Result 2025” के लिंक पर क्लिक करें.
3. रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड ID और जन्मतिथि दर्ज करें.
4. Submit पर क्लिक करें और स्क्रीन पर अपना रिजल्ट देखें.
5. रिजल्ट का स्क्रीनशॉट लें या PDF डाउनलोड कर प्रिंट निकालें.