Jharkhand MBBS Admission 2025 in Hindi: नीट यूजी 2025 (NEET UG 2025) की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी है. इस साल देशभर से करीब 24 लाख से ज्यादा छात्र इस मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए. यह परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के तहत 4 मई को आयोजित हुई थी. अब सभी छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. एनटीए की ओर से जल्द ही नीट का रिजल्ट जारी किया जाएगा. पिछले साल 2024 में रिजल्ट 4 जून को आया था, ऐसे में उम्मीद है कि इस बार भी जून के पहले या दूसरे हफ्ते में नतीजे आ सकते हैं.
रिजल्ट से पहले ही छात्रों के मन में यह सवाल घूम रहा है कि कितने नंबर लाने पर अच्छा मेडिकल कॉलेज मिलेगा, खासकर रिम्स रांची जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में. रिम्स, रांची न केवल झारखंड बल्कि देश के प्रमुख सरकारी मेडिकल कॉलेजों में से एक है. यहां MBBS की पढ़ाई के लिए हर साल हजारों छात्र सपना देखते हैं. इस रिपोर्ट में हम जानेंगे कि रिम्स रांची में पिछले साल (2024) कितने नंबर पर एडमिशन मिला था, इस बार पेपर कठिन होने से क्या असर पड़ेगा, और कटऑफ क्या रह सकती है.
RIMS Ranchi MBBS admission 2025: रिम्स रांची में एडमिशन के लिए कितने नंबर चाहिए?
रिजल्ट से पहले छात्रों में सबसे ज्यादा सवाल यह है कि कितने नंबर लाने पर रिम्स रांची जैसे अच्छे सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है. रिम्स, रांची झारखंड का सबसे बड़ा और नामी मेडिकल कॉलेज है. यहां हर साल MBBS की पढ़ाई के लिए हजारों छात्र आवेदन करते हैं. (RIMS Ranchi NEET cutoff 2025)
Jharkhand MBBS Admission 2025: रिम्स रांची में कितनी सीटें हैं?
रिम्स रांची में MBBS के लिए कुल 150 सीटें हैं. इनमें से 15% सीटें ऑल इंडिया कोटा के तहत होती हैं और बाकी 85% सीटें झारखंड के छात्रों के लिए स्टेट कोटा के तहत आरक्षित होती हैं. यानी झारखंड के छात्रों को 127 सीटों पर मौका मिलता है.
पिछले साल कितने नंबर पर मिला था एडमिशन?
साल 2024 में रिम्स रांची में जनरल कैटेगरी के छात्रों को स्टेट कोटा में करीब 595 से 600 नंबर पर MBBS में दाखिला मिला था. वहीं OBC और EWS के लिए कटऑफ 580 से 590 के बीच था. एससी (SC) वर्ग को 470 से 480 और एसटी (ST) को 400 से 420 नंबर पर सीट मिली थी. ऑल इंडिया कोटा में जनरल कैटेगरी के लिए कटऑफ करीब 635 से 640 के बीच था.
इस बार पेपर कठिन, कटऑफ में गिरावट की संभावना (NEET UG in Hindi)
नीट यूजी 2025 का पेपर छात्रों को थोड़ा कठिन लगा, खासकर बायोलॉजी और फिजिक्स के सेक्शन. इसी वजह से उम्मीद की जा रही है कि इस बार का कटऑफ पिछले साल की तुलना में थोड़ा कम जा सकता है. यदि पेपर का स्तर देखा जाए, तो जनरल कैटेगरी के लिए कटऑफ 580 से 600 के बीच रह सकता है. वहीं OBC/EWS के लिए 560 से 580 और SC/ST वर्ग के लिए यह 400 से 470 तक रहने की उम्मीद है.
रिजल्ट आने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. ऐसे में छात्र अभी से अपने जरूरी दस्तावेज तैयार रखें. साथ ही, अपनी संभावित रैंक के अनुसार मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट भी बना लें, ताकि काउंसलिंग के समय सही फैसला ले सकें.
नोट: उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि नीट यूजी 2025 की कटऑफ अनुमानित है और यह परीक्षा के स्तर, रिजर्वेशन, और सीटों की उपलब्धता पर निर्भर करता है. इसलिए कटऑफ कम या ज्यादा हो सकता है. एडमिशन और काउंसलिंग से जुड़ी पक्की और आधिकारिक जानकारी के लिए एनटीए (NTA) और झारखंड कंबाइंड एंट्रेंस काउंसलिंग बोर्ड (JCECEB) की अधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें और अपडेट चेक करते रहें.
पढ़ें: DGMO कौन होते हैं? जिनकी बातचीत से टला युद्ध, जानें क्या होता है रोल और कितनी मिलती है सैलरी