Beauty Tips: खूबसूरत दिखना हर किसी की चाहत होती है और यह ख्वाइश पूरी हो इसके लिए हम हर तरह के प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स का सहारा लेना शुरू कर देते हैं. खूबसूरत दिखना जरूरी है लेकिन हमारे लिए बार-बार पार्लर जाना और तरह-तरह के प्रोडक्ट्स पर बार-बार पैसे खर्च कर पाना भी हमारे लिए संभव नहीं है. कई बार तो ऐसा भी होता है कि पार्लर में जिन चीजों का इस्तेमाल किया जाता है वे हमारी स्किन को फायदा तो नहीं बल्कि उल्टा नुकसान ही पंहुचा देते हैं. ऐसे में आज की यह आर्टिकल उन सभी के लिए है जो बिना ज्यादा पैसे खर्च किये और केमिकल लोडेड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किये अपने चेहरे को नेचुरल तरीके से ग्लोइंग और निखरा हुआ बनाना चाहते हैं. आज हम आपको किचन में मौजूद कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने वाले हैं जिनके रेगुलर इस्तेमाल से आपको घर पर ही पार्लर जैसी नेचुरल ग्लो आसानी से मिल सकती है. तो चलिए इनके बारे में जानते हैं विस्तार से.
चेहरे पर नेचुरल ग्लो के लिए हल्दी
अगर आप अपनी स्किन को घर पर ही ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हल्दी का इस्तेमाल करना शुरू कर देना चाहिए. हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज पाए जाते हैं जो पिंपल्स को कम करने में और स्किन को अंदर से साफ रखने में काफी मदद करते हैं. इसके लिए आपको एक चुटकी हल्दी में थोड़ा सा बेसन और दूध मिलाकर एक फेस पैक तैयार कर लेना होगा. इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर साधारण पानी से ही धो लें. जब आप चेहरे को धोते हैं तो आपके चेहरे पर इंस्टैंटली एक निखार देखने को मिलता है जिसे आप खुद भी महसूस कर पाएंगे.
स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने के लिए शहद
एक्सपर्ट्स की अगर मानें तो शहद हमारी स्किन के लिए किसी मॉइस्चराइजर से कम नहीं है. इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन में मॉइस्चर बरकरार रहती है और साथ ही वह सॉफ्ट भी बनी रहती है. इसका इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान है. इसके लिए आपको रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर शहद की पतली सी लेयर लगा लेनी है और करीबन 15 मिनट बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लेना है. कुछ ही दिन इसके इस्तेमाल से आपको फर्क दिखने लगेगा.
टैन और डलनेस हटाने के लिए दही
अगर आपका चेहरा टैन हो गया है या फिर आपकी स्किन डल लगने लगी है तो आपको आज से ही दही का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करना शुरू कर देना चाहिए. दही में भरपूर मात्रा में लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो आपकी स्किन को अंदर से साफ करने में मदद करता है और टैनिंग को भी कम करता है. इसके लिए आपको एक चम्मच दही में थोड़ा सा शहद मिलाकर इसे अपने चेहरे पर लगा लेना है. इसे करीबन 20 मिनट अपने चेहरे पर लगा हुआ रहने दें और बाद में पानी से धो लें. यह छोटा सा नुस्खा आपके चेहरे को फ्रेश और ब्राइट बनता है.
रिंकल्स और दाग-धब्बे कम करने के लिए एलोवेरा
आपकी स्किन के लिए एलोवेरा जेल किसी चमत्कार से कम नहीं है. इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन को ठंडक मिलती है और साथ ही उसे रिपेयर होना का मौका भी मिलता है. आपको हर रात अपने चेहरे पर थोड़ा सा एलोवेरा जेल लगा लेना है और हल्के हाथों से मसाज करना है. जब आप रेगुलर बेसिस पर इस उपाय को करते हैं तो आपके चेहरे पर मौजूद फाइन लाइन्स ,रिंकल्स और दाग-धब्बे कम होने लग जाते हैं.
इंस्टेंट फ्रेशनेस के लिए गुलाब जल
गुलाब जल का इस्तेमाल लंबे समय से चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए किया जाता रहा है. इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन टोन बेहतर होती है और वह फ्रेश भी लगने लगता है. इसका इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान है, आपको सिर्फ एक कॉटन बॉल की मदद से इसे अपने चेहरे पर अच्छे से लगा लेना है. जब आप इसका रेगुलर इस्तेमाल करते हैं तो आपकी स्किन टाइट होती है और साथ ही चेहरे पर एक नेचुरल ग्लो भी आता है.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

