Affordable Beauty Tips: हर लड़की की यह चाहत होती है कि उसकी त्वचा हमेशा ही खूबसूरत और ग्लोइंग बनी रहे. अक्सर खूबसूरत दिखने के लिए लड़कियां महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स या फिर पार्लर ट्रीटमेंट पर निर्भर करती हैं बिना यह सोचे और जाने कि इन चीजों के बिना भी एक इंसान खूबसूरत और अट्रैक्टिव दिख सकता है. एक्सपर्ट्स की अगर मानें तो असली खूबसूरती कभी भी महंगे प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स से नहीं आती है बल्कि असली खूबसूरती के पीछे एक सुंदर त्वचा और हेल्दी लाइफस्टाइल का सबसे बड़ा हाथ होता है. अगर आप एक लड़की हैं और बिना ज्यादा पैसे खर्च किये खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो आज की यह आर्टिकल खास आपके लिए ही है. आज हम आपको कम बजट में खूबसूरत दिखने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अपने डेली रूटीन में शामिल करके आप कुछ ही दिनों में खुश को ज्यादा खूबसूरत और अट्रैक्टिव बना सकती हैं. जब आप इन टिप्स को अपनाती हैं तो आपका कॉन्फिडेंस भी काफी हद तक बूस्ट हो जाता है.
साफ त्वचा में छिपी है असली सुंदरता
एक्सपर्ट्स बताते है कि अगर आपकी त्वचा साफ और हेल्दी है तो आप काफी कम मेकअप का इस्तेमाल करके भी खूबसूरत और अच्छी दिख सकती हैं. एक साफ त्वचा पाने के लिए हर सुबह और रात के समय फेसवॉश से अपने चेहरे की सफाई करें. इसके अलावा आपको इस बात का भी ख्याल रखना है कि हफ्ते में दो बार स्क्रब का इस्तेमाल भी जरूर करें. अगर आप घर पर एक स्क्रब तैयार करना चाहती हैं तो इसके लिए चीनी और शहद का इस्तेमाल करना सबसे बेस्ट होता है. इस सस्ते स्क्रब की मदद से आप डेड स्किन से छुटकारा पाकर एक फ्रेश और ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं.
होम मेड फेस पैक से पाएं नेचुरल ग्लो
अगर आप ग्लोइंग स्किन स्कीन की चाहत रखती हैं तो इसके लिए महंगे फेस पैक की जागर पर आपको घर पर ही मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल करना शुरू कर देना चाहिए. घर पर एक फेस पैक तैयार करने के लिए आप बेसन, हल्दी और दही का इस्तेमाल कर सकती हैं. इन तीनों ही चीजों के मिश्रण से बना फेस पैक आपकी स्किन को साफ और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है. वहीं, अगर आपको ड्राई स्किन की प्रॉब्लम से या फिर पिंपल्स से छुटकारा पाना है तो इसके लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना शुरू कर देना चाहिए.
बालों की देखभाल भी जरूरी
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि अगर आप खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो आपको सिर्फ अपने स्किन की ही नहीं बल्कि बालों का भी खास ख्याल रखना चाहिए. महंगे शैंपू और हेयर स्पा पर पैसे खर्च करने की जगह पर आपको हफ्ते में कम से कम एक बार अपने स्कैल्प की नारियल या फिर सरसों के तेल से मसाज जरूर करनी चाहिए. जब आप ऐसा करती हैं तो आपके बाल मजबूत होते हैं और साथ ही उनका झड़ना भी कम हो जाता है. इसके अलावा आपको महीने में कम से कम एक बार दही और अंडे से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल भी अपने बालों पर जरूर करना चाहिए.
सही डाइट से बढ़ती है खूबसूरती
ब्यूटी एक्सपर्ट्स बताते हैं कि खूबसूरती सिर्फ बाहर से नहीं आती बल्कि अंदर से भी आती है. अगर आप पैसे खर्च किये बिना खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो अपनी डाइट में हरी सब्जियों, फलों और ड्राई फ्रूट्स को शामिल करना शुरू कर दें. इसके अलावा इस बात का भी ख्याल रखें कि आप पानी सही मात्रा में जरूर पी रही हों. घर पर बनी हुई चीजें खाएं और साथ ही जंक फूड्स से जितनी हो सके दूरी बनाकर रखें. आपकी यह आदत स्किन को साफ बनाती है और साथ ही उसे नैचुरली ग्लोइंग बनने में भी मदद करती है.
कम मेकअप में स्मार्ट दिखने के तरीके
अगर आप ज्यादा पैसे खर्च किये बिना बजट में खूबसूरत और सुंदर दिखना चाहती हैं तो इसके लिए काफी ज्यादा मेकअप की जरूरत नहीं है. एक अच्छा मॉइस्चराइजर, हल्का काजल और लिप बाम काफी होता है. ये छोटी-छोटी चीजें आपकी खूबसूरती को ज्यादा पैसे खर्च किये निखारने में मदद करते हैं.
यह भी पढ़ें: Herbal Face Pack: 20 मिनट में चमक उठेगा चेहरा, इन हर्बल फेस पैक्स से पाएं ग्लोइंग और पिंपल-फ्री स्किन
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

