IIIT Hyderabad: इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, हैदराबाद भारत के प्रमुख टेक्निकल और रिसर्च बेस्ड इंस्टीट्यूट है. IIIT हैदराबाद को मुख्य रूप से कंप्यूटर साइंस, आईटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस और रिसर्च-ओरिएंटेड पढ़ाई के लिए जाना जाता है. यह इंस्टीट्यूट पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर आधारित देश का पहला IIIT है, जहां शिक्षा के साथ-साथ रिसर्च और इनोवेशन पर ज्यादा जोर दिया जाता है. आईआईआईटी हैदराबाद का उद्देश्य स्टूडेंट्स को सिर्फ डिग्री देना नहीं, बल्कि उन्हें अच्छी नौकरी के साथ नई टेक्नोलॉजी के सेक्टर के लिए प्रोफेशनल बनाना है. ऐसे में आइए जानते हैं कि IIIT Hyderabad में एडमिशन कैसे मिलता है, फीस कितनी है और प्लेसमेंट के क्या-क्या अवसर हैं.
IIIT Hyderabad Admission: एडमिशन प्रोसेस
IIIT हैदराबाद में एडमिशन दूसरे इंजीनियरिंग कॉलेजों से थोड़ा अलग होता है. यहां एडमिशन परीक्षा और मेरिट के आधार पर दिया जाता है. आईआईआईटी हैदराबाद में BTech कोर्स में एडमिशन UGEE (Undergraduate Entrance Examination) के जरिए होता है. यह IIIT हैदराबाद की अपनी परीक्षा होती है. बाकी कुछ सीटों पर JEE Main के रैंक के आधार पर भी एडमिशन दिया जाता है. MTech में एडमिशन GATE स्कोर के आधार पर और कॉलेज इंटरव्यू के माध्यम से भी मिलता है. PhD में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए सिलेक्शन किया जाता है.
IIIT Hyderabad Fees: फीस स्ट्रक्चर
IIIT हैदराबाद की फीस स्ट्रक्चर इंस्टीट्यूट की हाई एजुकेशनल क्वालिटी , मॉडर्न सुविधाओं और रिसर्च बेस्ड पढ़ाई को ध्यान में रखकर तय की गई है. BTech कोर्स की फीस लगभग 4,50,000 रुपये प्रतिवर्ष है. MTech की फीस लगभग (1 साल की) 4,50,000 रुपये है. MSc कोर्स की फीस लगभग 60,000 रुपये प्रतिवर्ष है और PhD की फीस भी लगभग 60,000 रुपये प्रतिवर्ष है. स्टूडेंट्स फीस रिलेटेड डिटेल्स जानने के लिए कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट iiit.ac.in चेक कर सकते हैं.
IIIT Hyderabad BTech Fees Structure 2025-26 Check Here
IIIT Hyderabad Placement Details: प्लेसमेंट डिटेल्स
आईआईआईटी हैदराबाद में प्लेसमेंट हर साल बहुत रहता है और स्टूडेंट्स को अच्छी कंपनियों में जॉब के ऑफर भी मिलते हैं. यहां 90% छात्रों को नौकरी के अवसर मिलते हैं. IIIT हैदराबाद में Google, Microsoft,Amazon, Oracle, Qualcomn और कई आईटी और कोर कंपनियां स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट ऑफर देने के लिए आती है. CSE ब्रांच का औसत पैकेज लगभग 31.49 लाख देखा गया है.
यह भी पढ़ें : कंप्यूटर साइंस नहीं, इस ब्रांच ने मारी बाजी, NIT में मिला 72 लाख का Highest Package

