UPSC ESE Interview Schedule 2025: UPSC ने Engineering Services Examination (ESE) 2025 के Personality Test यानी इंटरव्यू का शेड्यूल जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने मेन एग्जाम सफलतापूर्वक पास किया है, उनके लिए इंटरव्यू 13 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 19 नवंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा. यह जानकारी UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है.
UPSC ESE Interview Schedule 2025: क्या है पर्सनैलिटी टेस्ट?
ESE के Personality Test को उम्मीदवारों का अंतिम चयन प्रक्रिया माना जाता है. इसमें उम्मीदवारों की तकनीकी योग्यता, मानसिक क्षमता और व्यक्तित्व को परखा जाता है. इस चरण में अच्छे प्रदर्शन से उम्मीदवारों की Engineering Services में भर्ती की संभावना मजबूत होती है.
UPSC ESE Interview Schedule 2025: इंटरव्यू शेड्यूल कैसे देखें?
कैंडिडेट्स अपना इंटरव्यू शेड्यूल इन तरीके से चेक कर सकते हैं:
- UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर “ESE 2025 Interview Schedule” लिंक पर क्लिक करें.
- PDF में अपना नाम, रोल नंबर और स्लॉट ढूंढें.
- इंटरव्यू की तिथि और समय नोट कर लें.
- टिप: इंटरव्यू की तारीख और समय के अनुसार पहले से तैयारी करना बहुत जरूरी है.
इसे भी पढ़ें- UPSC NDA-NA 2 Result 2025 OUT: UPSC ने घोषित किया NDA-NA 2 का रिजल्ट, आगे का ऐसा है Process
UPSC ESE Interview Schedule 2025: स्टूडेंट्स के लिए सुझाव
- इंटरव्यू से पहले सभी दस्तावेज तैयार और सही क्रम में रखें.
- तकनीकी विषयों के साथ-साथ सामान्य ज्ञान और सॉफ्ट स्किल्स की तैयारी भी करें.
- समय से पहले इंटरव्यू स्थल पर पहुंचना और उचित ड्रेस कोड का पालन करना आवश्यक है.
- मानसिक रूप से खुद को शांत और सकारात्मक रखें.
UPSC ESE Interview Schedule 2025: महत्वपूर्ण बातें
UPSC ESE 2025 Personality Test उम्मीदवारों के करियर के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. यह परीक्षा तकनीकी ज्ञान और व्यक्तिगत क्षमता दोनों को परखती है. इस चरण में अच्छा प्रदर्शन कर उम्मीदवार Engineering Services में अपनी जगह पाते हैं.
इसे भी पढ़ें- Kendriya Vidyalayas News: बच्चों की शिक्षा में बड़ा कदम, देश में खोले जाएंगे 57 नए केंद्रीय विद्यालय स्कूल

