UPSC NDA-NA 2 Result 2025 OUT: UPSC ने National Defence Academy (NDA) और Naval Academy (NA) परीक्षा (II) 2025 के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. अगर आप NDA या NA की परीक्षा में शामिल हुए थे, तो अब आप अपना रिजल्ट UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट, upsc.gov.in पर PDF फॉर्मेट में देख सकते हैं. यह रिजल्ट उन उम्मीदवारों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जो सेना या नौसेना में करियर बनाना चाहते हैं.
UPSC NDA-NA 2 Result 2025 OUT: इस दिन हुई थी परीक्षा
UPSC NDA, NA 2 परीक्षा 14 सितंबर 2025 को आयोजित की गई थी. परीक्षा में देशभर के लाखों स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया. अब आयोग ने परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट में पास हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम PDF में उपलब्ध हैं. यह सूची यह बताती है कि कौन-कौन से उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं और आगे की प्रक्रियाओं के लिए योग्य हैं.
UPSC NDA-NA 2 Result 2025 OUT: रिजल्ट कैसे चेक करें?
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:
- सबसे पहले UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर “NDA, NA 2 Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- रिजल्ट PDF डाउनलोड करें.
- PDF में अपना रोल नंबर सर्च करें.
- यदि आपका रोल नंबर सूची में है, तो आप लिखित परीक्षा में पास हैं.
UPSC NDA-NA 2 Result 2025 OUT: आगे की प्रक्रिया
जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में पास हुए हैं, उन्हें साक्षात्कार और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. ये चरण NDA और NA में प्रवेश के लिए अंतिम चयन प्रक्रिया का हिस्सा हैं. स्टूडेंट्स को समय पर सभी निर्देशों का पालन करना बहुत जरूरी है.
UPSC NDA-NA 2 Result 2025 OUT: स्टूडेंट्स के लिए सुझाव
- रिजल्ट डाउनलोड करते समय इंटरनेट कनेक्शन ठीक होना चाहिए.
- रिजल्ट का PDF सुरक्षित जगह पर सेव कर लें.
- अगले चरण की तैयारी पहले से शुरू कर दें, जैसे इंटरव्यू और फिजिकल टेस्ट.
इसे भी पढ़ें- Uniraj Result 2025 OUT: राजस्थान यूनिवर्सिटी का रिजल्ट जारी, BA-BEd के लिए ये रहा डायरेक्ट Link

