Kendriya Vidyalayas News: सरकार ने देशभर में 57 नए केंद्रीय विद्यालय (KVs) खोलने की मंजूरी दी है. इस योजना को कैबिनेट कमिटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स (CCEA) ने स्वीकृति दी है, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. ये नए स्कूल (New Kendriya Vidyalayas 2025) मुख्य रूप से केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के बच्चों की शिक्षा को ध्यान में रखकर बनाए जाएंगे.
Kendriya Vidyalayas News: बजट और खर्च की डिटेल
Ministry of Education, Government of India के अनुसार, इन 57 नए KVs के लिए कुल अनुमानित बजट 5,862.55 करोड़ रुपये है, जिसे अगले नौ सालों (2026-27 से) में खर्च किया जाएगा. इसमें से लगभग 2,585.52 करोड़ रुपये स्कूलों की बिल्डिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए और 3,277.03 करोड़ रुपये ऑपरेशन और अन्य खर्चों के लिए होंगे. खास बात यह है कि NEP 2020 के तहत ये स्कूल पहली बार बालवाटिका (pre-primary education) की सुविधा भी देंगे.
Kendriya Vidyalayas News: केन्द्रीय विद्यालयों का इतिहास
केंद्रीय विद्यालय योजना की शुरुआत नवंबर 1962 में हुई थी. इसका उद्देश्य देशभर में समान शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध कराना था, खासकर उन बच्चों के लिए जिनके माता-पिता केंद्रीय सरकार या रक्षा, अर्द्धसैनिक बलों में कार्यरत थे. इसे लागू करने के लिए केंद्रीय स्कूल संगठन की स्थापना की गई.
इसे भी पढ़ें- UPSC NDA-NA 2 Result 2025 OUT: UPSC ने घोषित किया NDA-NA 2 का रिजल्ट, आगे का ऐसा है Process
New Kendriya Vidyalayas 2025: नए KVs कहां खुलेंगे?
इन 57 नए KVs में से 7 स्कूल गृह मंत्रालय के द्वारा और बाकी 50 स्कूल राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अनुरोध पर खुलेंगे. ये स्कूल 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में खोले जाएंगे, जिनमें 20 स्कूल ऐसे जिलों में हैं जहां पहले कोई KV नहीं था. इसके अलावा, 14 स्कूल आकांक्षी जिलों (Aspirational Districts), 4 LWE प्रभावित जिलों, और 5 उत्तर-पूर्व और पहाड़ी क्षेत्रों में बनाए जाएंगे.
Kendriya Vidyalayas News: वर्तमान स्थिति और विस्तार
अब तक देश में कुल 1,288 केन्द्रीय विद्यालय हैं, जिनमें 3 अन्य देशों में (मॉस्को, काठमांडू और तेहरान) भी हैं. इन स्कूलों में लगभग 13.62 लाख विद्यार्थी पढ़ते हैं. पहले ही 85 नए KVs की मंजूरी दी जा चुकी थी, और ये 57 नए स्कूल इसके साथ जोड़कर देशभर में KVs के विस्तार और विकास को सुनिश्चित करेंगे.
इसे भी पढ़ें- Uniraj Result 2025 OUT: राजस्थान यूनिवर्सिटी का रिजल्ट जारी, BA-BEd के लिए ये रहा डायरेक्ट Link

