CISF recruitment 2025 : सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआइएसएफ) ने भारतीय पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से स्पोर्ट्स कोटा के तहत भरे जानेवाले हेड कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के कुल 403 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं.
पदों का विवरण
हेड कांस्टेबल के कुल 403 पदों पर भर्ती की जायेगी. इन पदों में वुशु के 11, ताइक्वांडो के 8, कराटे के 14, पेंचक सिलाट के 18, आर्चेरी के 16, कयाकिंग के 12, कैनोइंग के 12, रोइंग के 12, फुटबॉल के 29, हैंडबॉल के 15, जिमनास्टिक्स के 14, फेंसिंग के 8, खो-खो के 24, स्विमिंग/ एक्वेटिक्स के 17, वॉलीबॉल के 17, सेपक टकरा के 8, बास्केटबॉल के 20, टेनिस के 8, बैडमिंटन के 8, साइकलिंग के 4, एथलेटिक्स के 58, बॉक्सिंग के 6, हॉकी के 7, शूटिंग के 3, जूडो के 3, कबड्डी के 6, वेटलिफ्टिंग के 12, रेसलिंग के 17 एवं बॉडी बिल्डिंग के 12 पद शामिल हैं.
आवश्यक योग्यता
मान्यताप्राप्त शैक्षणिक संस्थान से 12वीं पास होने के साथ राज्य/ राष्ट्रीय/ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल, स्पोर्ट्स एवं एथलेटिक्स में प्रतिनिधित्व करने का प्रमाण प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : HCL recruitment 2025 : हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में अप्रेंटिस के 209 पदों पर आवेदन का मौका
आयु सीमा
आवेदक की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए, यानी आवेदक का जन्म 2 अगस्त, 2002 के पहले और 1 अगस्त, 2007 के बाद न हुआ हो. आयु की गणना 1 अगस्त, 2025 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में मिलनेवाली छूट का विवरण जानने के लिए अधिसूचना देखें.
वेतनमान
हेड कांस्टेबल के रूप में चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-4 के अनुसार 25,500 से 81,100 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.
चयन प्रक्रिया
उपरोक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन ट्रायल टेस्ट, प्रोफिसिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंटेशन एवं मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जायेगा.
ऐसे करें आवेदन
निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए 6 जून, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क : सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन नि:शुल्क है.
अन्य जानकारी के लिए देखें : cisfrectt.cisf.gov.in