HCL recruitment 2025 : हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने अपने खेतड़ी कॉपर कांप्लेक्स में अप्रेंटिसशिप एक्ट 1961 के तहत ट्रेड अप्रेंटिस के कुल 209 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. अप्रेंटिसशिप की अवधि पद के अनुसार एक से तीन वर्ष है.
पदों का विवरण
अप्रेंटिसशिप के कुल 209 पदों में मेट (माइंस) के 37, ब्लास्टर (माइंस) के 36, फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट के 20, डीजल मेकेनिक के 4, फिटर के 10, टर्नर के 7, वेल्डर (गैस एवं इलेक्ट्रिक) के 10, इलेक्ट्रीशियन के 30, इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक के 4, ड्राफ्ट्समैन (सिविल) के 4, ड्राफ्ट्समैन (मेकेनिकल) के 5, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के 33, सर्वेयर के 4, पंप ऑपरेटर कम मेकेनिक के 4 एवं रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडिशनर के 1 पद पर अप्रेंटिस करने का अवसर दिया जायेगा.
आप कर सकते हैं आवेदन
मेट (माइंस), ब्लास्टर (माइंस) एवं फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए मान्यताप्राप्त संस्थान से दसवीं पास करनेवाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए दसवीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आइटीआइ करनेवाले आवेदन के पात्र हैं. पद के अनुसार तय योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
आयु सीमा : आवेदन करनेवाले आवेदक की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
इसे भी पढ़ें : Career options after 10th : दसवीं के बाद तैयार करें करियर का रोडमैप
चयन प्रक्रिया
अप्रेंटिस के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन योग्यता के आधार पर तैयार की गयी मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.
ऐसे करें आवेदन
निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करनेवाले उम्मीदवारों का भारत सरकार के पोर्टल www.apprenticeshipindia.gov.in पर अप्रेंटिसशिप के लिए रजिस्ट्रेशन होना चाहिए.
अंतिम तिथि : 2 जून, 2025
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://hindustancopper.com/Upload/Notice/0-638826471407798750-HindiNoticeFILE.pdf