IIIT Ranchi: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान रांची ने डिजाइन फॉर भारत- यूथ इनोवेशन चैलेंज 2026 की राज्य स्तरीय प्रदर्शनी और सम्मान समारोह का सफल आयोजन किया. यह कार्यक्रम युवाओं को अपने नए और उपयोगी विचार सामने रखने का एक शानदार मौका बना. इस आयोजन को युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ने स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित किया. कार्यक्रम में झारखंड भर से आए प्रतिभाशाली युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने नवाचारों का प्रदर्शन किया.
IIIT Ranchi में युवाओं को मिला बड़ा मंच
झारखंड के नामित नोडल केंद्र के रूप में IIIT रांची ने इस चुनौती की अहम जिम्मेदारी निभाई. संस्थान ने राज्य के अलग अलग हिस्सों से आए युवाओं की डिजाइन प्रविष्टियों को इकट्ठा किया, उनका मूल्यांकन किया और बेहतरीन आइडिया को आगे बढ़ने का मौका दिया. इस प्रक्रिया ने यह साबित किया कि झारखंड के युवा किसी से कम नहीं हैं. यह पहल युवाओं में नवाचार की सोच, आत्मविश्वास और समस्या समाधान की क्षमता को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम रही.
इस साल की प्रतियोगिता की थीम “द्वैतता- द्विविधता” रखी गई थी. इस थीम के तहत कुल 58 रजिस्ट्रेशन हुए. इनमें से कड़ी स्क्रीनिंग और गहन मूल्यांकन के बाद 7 प्रविष्टियां फाइनल रूप से जमा की गईं. आगे की प्रक्रिया में 6 टीमों को राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में अपने आइडिया प्रस्तुत करने का मौका मिला. युवाओं ने सामाजिक, तकनीकी और व्यावहारिक समस्याओं पर आधारित अपने इनोवेटिव सॉल्यूशन पेश किए, जिन्हें जूरी ने काफी सराहा.
इन टीमोंं ने मारी बाजी
विस्तृत मूल्यांकन एवं लाइव प्रस्तुतियों के बाद तीन उत्कृष्ट टीमों को विजेता घोषित किया गया, जिन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित किया गया:
- रोबोस्फीयर (ROBOSPHERE) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. टीम का प्रतिनिधित्व अनिल आलोक, IIIT रांची ने किया.
- आर्ग्यान BIT CSE (ArGyan BIT CSE) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. टीम का प्रतिनिधित्व प्रज्ञ्यान परिमिता पाधान, बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रांची ने किया.
- निधि831 (Nidhi831) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. टीम का प्रतिनिधित्व निधि प्रसाद, उषा मार्टिन विश्वविद्यालय ने किया.
विकसित भारत 2047 की दिशा में मजबूत कदम
इस मौके पर IIIT रांची के निदेशक प्रो राजीव श्रीवास्तव ने युवाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि डिजाइन फॉर भारत – यूथ इनोवेशन चैलेंज युवाओं को अपने विचारों को असरदार समाधानों में बदलने का मंच देता है. IIIT रांची में इस आयोजन का होना नवाचार और राष्ट्र केंद्रित विकास के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ जितेंद्र कुमार मिश्र के मार्गदर्शन में किया गया. अंत में संस्थान ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और विजेता टीमों को राष्ट्रीय स्तर के लिए शुभकामनाएं दीं.
यह भी पढ़ें: IIIT रांची और NIAMT ने किया बड़ा गठजोड़, शिक्षा और रिसर्च में खुलेंगे नए मौके

