23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाराष्ट्र निकाय चुनाव में महायुति की धमाकेदार जीत, 288 में से 215 सीट पर कब्जा, पीएम मोदी ने दिया खास संदेश

Maharashtra Local Body Election Results: महाराष्ट्र निकाय चुनाव में बीजेपी और उसके नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. 288 में से 215 सीटों पर गठबंधन ने कब्जा कर लिया है. महायुति की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है.

Maharashtra Local Body Election Results: निकाय चुनाव में भाजपा ने इस वर्ष 129 नगर परिषदों (45 प्रतिशत) में जीत हासिल की है, जो 2017 के 94 की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि है. महायुति ने कुल 288 नगर परिषदों में से 215 नगर परिषदों (74.65 प्रतिशत) में जीत दर्ज की है. जबकि महाविकास अघाड़ी को केवल 51 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है.

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र की जनता का जताया आभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी और उसके नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को समर्थन देने के लिए महाराष्ट्र की जनता को रविवार को धन्यवाद दिया और कहा कि यह जनकेंद्रित विकास में उनके विश्वास को दर्शाता है. मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, महाराष्ट्र विकास के साथ मजबूती से खड़ा है. नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव में भाजपा और महायुति को आशीर्वाद देने के लिए महाराष्ट्र की जनता का आभारी हूं. प्रधानमंत्री ने कहा, यह जनकेंद्रित विकास के हमारे दृष्टिकोण में विश्वास को दर्शाता है. हम राज्य भर के प्रत्येक नागरिक की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए नयी ऊर्जा के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मोदी ने जमीनी स्तर पर किए गए अथक परिश्रम के लिए भाजपा और महायुति के पदाधिकारियों की सराहना की.

मुख्यमंत्री फडणवीस ने जीत को बीजेपी और सरकार के संयुक्त प्रयास का परिणाम बताया

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों में महायुति की सफलता भाजपा संगठन और सरकार के संयुक्त प्रयास का परिणाम है. उन्होंने भरोसा जताया कि आगामी नगर निगम चुनावों में गठबंधन और भी बेहतर प्रदर्शन करेगा. फडणवीस ने कहा, मुझे खुशी है कि महाराष्ट्र की जनता ने भाजपा और ‘महायुति’ पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा, 48 प्रतिशत सदस्य भाजपा के चुनाव चिह्न पर निर्वाचित हुए हैं. कुल 129 भाजपा उम्मीदवार नगर परिषद अध्यक्ष चुने गए हैं और 75 प्रतिशत स्थानीय निकायों में महायुति के उम्मीदवार अध्यक्ष चुने गए हैं. फडणवीस ने कहा कि भाजपा के लगभग 3300 पार्षद निर्वाचित हुए हैं, जो पार्टी के लिए एक रिकॉर्ड है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel