UP Police vacancy : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीपीआरबी) ने आरक्षी नागरिक पुलिस एवं पीएसी समेत कुल 32,679 पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया है. सीधी भर्ती के आधार पर भरे जानेवाले इन पदों के लिए उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों के साथ-साथ अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी सामान्य श्रेणी के तहत आवेदन कर सकते हैं.
कुल पद 32,679
आरक्षी नागरिक पुलिस पुरुष/ महिला 10,469
आरक्षी पीएसी / सशस्त्र पुलिस पुरुष 15,131
आरक्षी विशेष सुरक्षा बल पुरुष 1341
महिला बटालियन महिला आरक्षी 2282
आरक्षी घुड़सवार पुलिस पुरुष 71
जेल वार्डर पुरुष 3279
जेल वार्डर महिला 106
आवेदन के लिए योग्यता
मान्यताप्राप्त बोर्ड एवं संस्थान से बारहवीं की परीक्षा पास करनेवाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं. सभी आवेदकों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तय है, जबकि अधिकतम आयु पुरुष उम्मीदवारों के लिए 22 वर्ष एवं महिला उम्मीदवारों के लिए 25 वर्ष है. अधिकतम आयु में छूट का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को दिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : Internship programs 2026 : वर्क फ्रॉम होम, पटना व कोलकाता में इंटर्नशिप के अवसर
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन ऑफलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. दो घंटे की इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रकार के कुल 150 प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा 300 अंकों की होगी, जिसमें सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक मानक परीक्षण एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा भी क्वालीफाइ करनी होगी.
वेतन
अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 21,700 से 69,100 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे. अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना है. आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये अदा करने होंगे.
अंतिम तिथि : 30 जनवरी, 2026.
विवरण देखें : https://uppbpb.gov.in/FilesUploaded/Notice/CONSTABLE-VIGYAPTIc7be0cc8-3365-471e-9237-447c528d341a.pdf

