11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेवा यूनिवर्सिटी में धूमधाम से मना फाउंडर्स डे, दिग्गजों को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

REVA University: बेंगलुरु स्थित रेवा यूनिवर्सिटी के कैंपस में फाउंडर्स डे बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया. यह सालाना कार्यक्रम यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ पी श्यामा राजू के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया गया. इस खास मौके पर शिक्षा, राष्ट्र सेवा और कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली कई जानी मानी हस्तियों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को और खास बना दिया. छात्रों, शिक्षकों और अतिथियों ने मिलकर इस आयोजन को यादगार बनाया.

REVA University: बेंगलुरु की रेवा यूनिवर्सिटी में उस समय खास माहौल देखने को मिला, जब कैंपस में फाउंडर्स डे मनाया गया. यह कार्यक्रम यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ पी श्यामा राजू के जन्मदिन के मौके पर आयोजित किया गया. छात्रों से लेकर फैकल्टी और खास मेहमानों तक, सभी ने इस आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. पूरे कैंपस में उत्साह और गर्व का माहौल था, जो यूनिवर्सिटी की परंपरा और मूल्यों को दर्शाता है.

REVA University में दिग्गज हस्तियों को मिला सम्मान

फाउंडर्स डे के खास मौके पर रेवा यूनिवर्सिटी (REVA University) ने उन लोगों को सम्मानित किया, जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में मिसाल कायम की है. भारतीय वायु सेना के पूर्व प्रमुख एयर चीफ मार्शल फली एच मेजर को देश की सेवा में उनके योगदान के लिए रेवा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया.

वहीं, भारत की पूर्व विदेश सचिव और अनुभवी राजनयिक निरुपमा मेनन राव को कूटनीति के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय काम के लिए सम्मान मिला. इसके साथ ही मशहूर अभिनेत्री जयसुधा को भारतीय सिनेमा में उनके लंबे और प्रभावशाली सफर के लिए यह अवार्ड प्रदान किया गया.

डॉ श्यामा राजू ने छात्रों को दिया जीवन मंत्र

कार्यक्रम के दौरान डॉ पी श्यामा राजू ने छात्रों को संबोधित करते हुए पढ़ाई से आगे की बातें साझा कीं. उन्होंने कहा कि शिक्षा का असली मतलब केवल अच्छे नंबर या बड़ी नौकरी पाना नहीं है. नैतिकता, अनुशासन, मेहनत, बड़ों का सम्मान और मुश्किल हालात में डटे रहने का साहस ही इंसान को आगे बढ़ाता है. डॉ राजू ने छात्रों से कहा कि अगर ये गुण जीवन में आ जाएं, तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं रहता.

रिया-रेवा ह्यूमनॉइड ने बटोरी सुर्खियां

इस आयोजन की सबसे खास बात रही रिया-रेवा इंटेलिजेंट असिस्टेंट का अनावरण. यह एक एआइ आधारित ह्यूमनॉइड है, जिसे रेवा यूनिवर्सिटी के छात्रों और फैकल्टी ने मिलकर अपने कैंपस में ही तैयार किया है. यह असिस्टेंट छात्रों और शिक्षकों को रोजमर्रा की जानकारी देने में मदद करेगा. REVA University का मानना है कि रिया-रेवा न सिर्फ तकनीक में आत्मनिर्भरता दिखाता है, बल्कि इनोवेशन आधारित शिक्षा की दिशा में रेवा यूनिवर्सिटी के विजन को भी मजबूत करता है.

यह भी पढ़ें: रेवा यूनिवर्सिटी में रिसर्च का मंच, कॉन्क्लेव 2025 का भव्य आयोजन

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel