14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इन 3 BTech Branch का है जलवा, झट से मिल जाएगी सरकारी नौकरी

Best BTech Branch For Sarkari Naukri: आज हम जानेंगे ऐसे 3 ब्रांच के बारे में, जिसमें प्राइवेट के साथ-साथ सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के भी ऑप्शन मिलेंगे, जिससे आपका फ्यूचर सिक्योर रहेगा क्योंकि आज के समय में सही ब्रांच का चुनाव करना जरूरी है.

Best BTech Branch For Sarkari Naukri: आज के समय में सिर्फ बीटेक की डिग्री लेना काफी नहीं है बल्कि सही ब्रांच चुनना जरूरी है. ब्रांच ऐसा होना चाहिए जिसमें रूचि के साथ-साथ करियर ग्रोथ, अच्छी सैलरी और जॉब सिक्योरिटी हो. कई ब्रांच हैं, जिन्हें करने के बाद नौकरी के ऑप्शन कम मिलते हैं. ऐसे में सही ब्रांच का चुनाव करना बहुत जरूरी है. आज हम जानेंगे ऐसे 3 ब्रांच के बारे में, जिसमें प्राइवेट के साथ-साथ सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के भी ऑप्शन मिलेंगे, जिससे आपका फ्यूचर सिक्योर रहेगा.

Best BTech Branch ECE: इलेक्ट्रॉनिक और कम्युनिकेशन ब्रांच

इस ब्रांच में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल नेटवर्क, सैटेलाइट कम्युनिकेशन, चिप डिजाइन और डिजिटल सिस्टम के बारे में पढ़ाया जाता है. यह ब्रांच टेलीकॉम, आईटी और सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में करियर के बेहतरीन मौके देती है. किसी भी IIT, NIT या अन्य सरकारी या प्राइवेट कॉलेज से इस ब्रांच की पढ़ाई कर सकते हैं.

कहां मिलती है सरकारी नौकरी?

अगर नौकरी की बात करें तो ECE ब्रांच वाले स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी की कमी नहीं है. वहीं प्राइवेट में भी वे लगभग हर टेक्निकल सेक्टर में एडजस्ट हो सकते हैं.

  • DRDO में मिसाइल, रडार और डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में साइंटिस्ट
  • ISRO में साइंटिस्ट या इंजीनियर
  • BSNL और MTNL
  • BEL में डिफेंस और रडार इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में
  • तेल और गैस सेक्टर जैसे कि IOCL, ONGC, GAIL में इंजीनियर

Best BTech Branch CE: सिविल इंजीनियरिंग

सिविल ब्रांच में सड़क, पुल, बिल्डिंग, बांध और अन्य निर्माण कार्यों की डिजाइनिंग और निर्माण से जुड़ी पढ़ाई होती है. इस ब्रांच से पास छात्र सरकारी और प्राइवेट कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स में अच्छी नौकरी पा सकते हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर जितना मजबूत होगा, इस फील्ड में काम करने वालों की डिमांड उतनी ही बढ़ेगी.

कहां मिलती है सरकारी नौकरी?

  • भारतीय रेलवे (Indian Railways)
  • PWD (Public Works Department)
  • सिंचाई विभाग (Irrigation Department)
  • जल संसाधन विभाग (Water Resources)
  • रेलवे (Indian Railways)
  • SSC JE, RRB JE, UPSC ESE से भर्ती
  • नगर निगम / नगर पालिका (Municipal Corporation)
  • NHAI (National Highways Authority of India)
  • SSC और UPSC के जरिए भर्ती होने पर विभिन्न सरकारी विभाग में

Best BTech Branch Mechanical: मैकेनिकल ब्रांच

मैकेनिकल ब्रांच में मशीन, इंजन, ऑटोमोबाइल, थर्मल सिस्टम और मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी की पढ़ाई होती है. यह ब्रांच ऑटोमोबाइल, फैक्ट्री, पावर प्लांट और एयरोस्पेस सेक्टर में मजबूत करियर देती है.

कहां मिलती है सरकारी नौकरी?

  • रेलवे सेक्टर (Indian Railways)
  • PSU कंपनियां (Public Sector Undertakings) जैसे कि NTPC, ONGC, IOCL, BHEL, GAIL, HPCL, BPCL, SAIL
  • ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री
  • पावर प्लांट और एनर्जी सेक्टर
  • डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर

यह भी पढ़ें- इस बीटेक कॉलेज के आगे IIT भी फेल! Microsoft ने दिया 45 लाख का Highest Package

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel