22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

BPSC Teacher Joining: टॉपर्स लिस्ट में नाम फिर भी फंसा पोस्टिंग का पेच, अचानक मांगा गया ये सर्टिफिकेट

BPSC Teacher Joining: बिहार में शिक्षक भर्ती का इंतजार करने वालों के लिए साल 2023 अमृतवर्ष के तौर पर था. बिहार सरकार की तरफ से BPSC TRE के माध्यम से लाखों की संख्या में शिक्षकों की भर्तियां की गईं. हालांकि, इस भर्ती प्रक्रिया में कई सवाल भी उठे. ऐसा ही एक मामले सिवान जिले से सामने आया था.

Audio Book

ऑडियो सुनें

BPSC Teacher Joining: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की तरफ से शिक्षक भर्ती के चौथे चरण (BPSC TRE 4) का नोटिफिकेशन जल्द जारी होने वाला है. ऐसे में बिहार में शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए BPSC TRE के कुछ नियमों को जान लेना जरूरी है. बिहार शिक्षक भर्ती को लेकर साल 2023 में बंपर भर्तियां निकाली गई थीं. इसमें लाखों की संख्या में नई भर्तियां हुई हैं. हालांकि, बिहार में शिक्षक भर्ती की पूरी प्रक्रिया पर कई सवाल भी उठे. हजारों कैंडिडेट्स का लिखित परीक्षा में चयन होने के बाद भी उन्हें पोस्टिंग नहीं मिल पाई. ऐसा ही एक केस बिहार के सिवान जिले से सामने आया था.

BPSC Teacher Joining List: बिहार टीचर ज्वॉइनिंग की लिस्ट

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की तरफ से 17 अक्टूबर 2023 को सबसे पहले रिजल्ट जारी हुआ था. रिजल्ट जारी होने के बाद पोस्टिंग की लिस्ट जारी हुई थी. पोस्टिंग के दौरान ही कैंडिडेट्स का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो रहा था. सिवान का मामला पोस्टिंग सेंटर से ही जुड़ा हुआ है.

पोस्टिंग का फंसा पेच

बिहार शिक्षक भर्ती में अन्य राज्यों से भी कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए थे. इसी में एक परीक्षार्थी यूपी के देवरिया जिला के रहने वाले उत्तम भी थे. उन्होंने बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा संगीत विषय के शिक्षक के लिए दी थी. जब रिजल्ट जारी हुआ थो उनका नाम टॉप 20 की लिस्ट में शामिल था. रिजल्ट के बाद जिला अलॉटमेंट लिस्ट जारी हुई. इसमें उनका नाम सिवान में पोस्टिंग के लिए आया.

देवरिया के रहने वाले उत्तम कुमार जब अपनी ज्वॉइनिंग के लिए सिवान पहुंचें तो उनके एजुकेशन डॉक्यूमेंट्स के अलावा Bihar STET का सर्टिफिकेट मांगा गया. जबकि, एग्जाम से पहले ऐसी कोई जानकारी नहीं थी. STET Certificate ना होने के चलते उत्तम कुमार की पोस्टिंग रद्द कर दी गई और रिजर्व लिस्ट के कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हो गया. उन्होंने बताया कि ऐसा कई अन्य कैंडिडेट्स के साथ भी हो रहा था. हालांकि, BPSC की तरफ से सर्टिफिकेट अपलोड करने का मौका बाद में दिया गया था. इसको लेकर नोटिस नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं-

BPSC Notification for TRE 1 Document Upload

सीटों की तुलना में कम सेलेक्शन

बिहार शिक्षक भर्ती का जब रिजल्ट जारी हुआ तो सबसे ज्यादा हैरानी पास होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या पर हुआ. बिहार के सरकारी स्कूलों में प्राइमरी, सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी लेवल पर शिक्षकों की भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित हुई थी. इसमें पहले चरण में कुल 1,70,461 पदों पर भर्तियां होनी थी, लेकिन जब रिजल्ट जारी हुआ तो सिर्फ 1,22,324 सीटों पर ही योग्य उम्मीदवार मिल पाए. लगभग 48000 से ज्यादा सीटें खाली रह गईं.

ये भी पढ़ें: Teacher Joining: बीएड का झंझट खत्म, अब इस परीक्षा से बन सकेंगे टीचर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel