33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Dry Day Full List : 26 जनवरी के अलावा इस दिन नहीं मिलेगी शराब, देखें ड्राइ डे की पूरी लिस्ट

Dry Day Full List : दिल्ली में पुरानी आबकारी नीति लागू होने के बाद यह फैसला केजरीवाल सरकार की ओर से किया गया है. यहां देखें ड्राइ डे की पूरी लिस्ट

यदि आप देश की राजधानी दिल्ली में रहते हैं और शराब के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए खास है. जी हां..दिल्ली में शराब की दुकानें 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और 8 मार्च को होली के अवसर पर बंद रहेंगी. इसके अलावा 5 फरवरी को गुरु रविदास जयंती, 15 फरवरी को स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती, 18 फरवरी को महाशिवरात्रि और 30 मार्च को रामनवमी के अवसर पर भी शराब की दुकान बंद रहेगी.

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की ओर से ये फैसला लिया गया है. यहां खास बात यह है कि दिल्ली में अब 26 जनवरी के दिन बार और रेस्टोरेंट में भी शराब परोसे जाने पर रोक लगा दी गयी है. यहां चर्चा कर दें कि पहले शराब की बिक्री पर रोक रहती थी लेकिन बार और रेस्टोरेंट्स में शराब परोसने का परमिशन होता था. अब पहली बार 26 जनवरी को कंप्लीट ड्राय डे घोषित किया गया है.

पुरानी आबकारी नीति के बाद 6 दिन नजर आएगा ड्राइ डे

दिल्ली में पुरानी आबकारी नीति लागू होने के बाद यह फैसला केजरीवाल सरकार की ओर से किया गया है. फैसले के अनुसार दिल्ली में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 5 फरवरी को गुरु रविदास जयंती, 15 फरवरी को स्वामी दयानंद सरस्वती, 18 फरवरी को शिवरात्रि, 8 मार्च को होली और 30 मार्च को राम नवमी के अवसर पर दिल्ली में शराब की दुकानों के साथ-साथ ठेके बंद नजर आएंगे.

ड्राई डे का कब होता है ऐलान

आपको बता दें कि देश में अलग-अलग त्योहारों और राष्ट्रीय पर्व के मौकों पर ड्राइ डे घोषित किया जाता है. इन तारीखों में 26 जनवरी, 15 अगस्त, 2 अक्टूबर भी है जब ड्राइ डे रहता है. इस दिन शराब की बिक्री पर रोक रहती है और शराब नहीं मिलती है. सभी राज्यों में वहां की राज्य आबकारी नीति के हिसाब से ड्राई डे का ऐलान किया जाता है. देश की राजधानी दिल्ली में सरकार की तरफ से हर साल ड्राई डे की लिस्ट जारी की जाती है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें