Christmas Special Train: क्रिसमस और नए साल 2025-26 के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़े पैमाने पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है. रेलवे ने अब तक आठ जोन में कुल 244 स्पेशल ट्रिप नोटिफाई कर दी हैं. अधिकारियों के मुताबिक, मांग को देखते हुए आने वाले दिनों में और भी ट्रिप्स जोड़ी जा सकती हैं, ताकि यात्रियों को कन्फर्म टिकट और सुगम यात्रा की सुविधा मिल सके.
आठ जोन में चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
रेलवे द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अलग-अलग जोन में स्पेशल ट्रेनों की ट्रिप को नोटिफाई किया गया है. सेंट्रल रेलवे (सीआर) में सबसे अधिक 76 ट्रिप, वेस्टर्न रेलवे (डब्ल्यूआर) में 72 ट्रिप, साउथ वेस्टर्न रेलवे (एसडब्ल्यूआर) में 28 ट्रिप, साउथ सेंट्रल रेलवे (एससीआर) में 26 ट्रिप, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (एसईसीआर) में 24 ट्रिप, नॉर्थर्न रेलवे (एनआर) में 8 ट्रिप, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे (एनडब्ल्यूआर) में 6 ट्रिप और नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) में 4 ट्रिप नोटिफाई की गई हैं. कुल मिलाकर यह संख्या 244 ट्रिप तक पहुंचती है.
मुंबई–गोवा कॉरिडोर पर ज्यादा जोर
त्योहारी सीजन में सबसे अधिक मांग वाले रूट मुंबई–गोवा (कोंकण) कॉरिडोर पर रेलवे ने खास ध्यान दिया है. मुंबई सीएसएमटी और एलटीटी से करमाली और मडगांव के बीच रोजाना और साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. ये ट्रेनें प्रमुख स्टेशनों पर रुकेंगी और यात्रियों को अतिरिक्त सीटिंग और स्लीपर ऑप्शन उपलब्ध कराएंगी, जिससे कोंकण जाने वाले सैलानियों को बड़ी राहत मिलेगी.
महाराष्ट्र और पश्चिम भारत के रूट्स पर राहत
मुंबई–नागपुर, पुणे–सांगानेर सहित महाराष्ट्र के अन्य व्यस्त रूटों पर भी स्पेशल ट्रेनें शुरू की गई हैं. इन सेवाओं का उद्देश्य रेगुलर ट्रेनों में होने वाली भीड़ को कम करना और यात्रियों को त्योहारों के दौरान आरामदायक यात्रा का विकल्प देना है.
उत्तर और पूर्व भारत के यात्रियों को सुविधा
उत्तर और पूर्व भारत में दिल्ली, हावड़ा, लखनऊ और आसपास के शहरों को जोड़ने वाले व्यस्त कॉरिडोर पर लंबी दूरी की स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इससे लोग आसानी से अपने घर लौट सकेंगे या छुट्टियां मनाने के लिए पर्यटन स्थलों तक पहुंच सकेंगे.
दक्षिण और मध्य भारत में भी अतिरिक्त सेवाएं
दक्षिण और मध्य क्षेत्रों में हैदराबाद, बेंगलुरु, मंगलुरु और अन्य प्रमुख शहरों को जोड़ने वाली अतिरिक्त सेवाएं शुरू की गई हैं. सीएसएमटी-करमाली, एलटीटी-तिरुवनंतपुरम, पुणे-सांगानेर और सीएसएमटी-नागपुर जैसे रूटों पर कई ट्रिप दी गई हैं.
इसे भी पढ़ें: करोड़ों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! अब यूपीआई से भी पीएफ खाते से निकाल सकेंगे 75% तक पैसे
त्योहारों में तनाव-मुक्त यात्रा का लक्ष्य
इन स्पेशल ट्रेनों के जरिए भारतीय रेलवे यात्रियों को अतिरिक्त क्षमता, सुविधा और आराम देने का प्रयास कर रहा है, ताकि लोग बिना किसी यात्रा तनाव के क्रिसमस और नए साल 2026 का जश्न मना सकें. देशभर के प्रमुख शहरों व पर्यटन स्थलों तक आसानी से पहुंच सकें.
इसे भी पढ़ें: Indian Railways News: रेलवे के 6117 स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सुविधा, सिर्फ OTP से होगा लॉगइन
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

