17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रुपये में गिरावट चिंता की बात नहीं, चीन-जापान की मिसाल देकर बोले ईएसी-पीएम संजीव सान्याल

Rupees News: प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) के सदस्य संजीव सान्याल ने रुपये में आई गिरावट पर चिंता जताने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में विनिमय दर में कमजोरी सामान्य बात है. 1990 और 2000 के दशक में जापान और चीन की मुद्राओं में भी गिरावट देखी गई थी. उस समय ये दोनों देश तेजी से विकास कर रहे थे. सान्याल के मुताबिक, रुपये की मौजूदा कमजोरी को आर्थिक संकट से जोड़ना सही नहीं है, खासकर तब जब इससे घरेलू महंगाई नहीं बढ़ रही है.

Rupees News: प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) के सदस्य संजीव सान्याल ने गुरुवार को कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये में आई बड़ी गिरावट को लेकर उन्हें कोई चिंता नहीं है और इसे आर्थिक परेशानी से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि रुपये की कमजोरी को किसी आर्थिक संकट या बुनियादी कमजोरी से जोड़कर देखना सही नहीं होगा. उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में ऐसा होना सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है.

जापान और चीन की मुद्राओं में भी आई थी गिरावट

टाइम्स नेटवर्क इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2025 को संबोधित करते हुए सान्याल ने कहा, ‘इतिहास गवाह है कि जब जापान और चीन तेज आर्थिक विकास के दौर में थे, तब उनकी विनिमय दरें भी अपेक्षाकृत कमजोर रखी गई थीं.’ उन्होंने बताया कि 1990 और 2000 के दशक में चीन की मुद्रा में कमजोरी देखी गई, लेकिन इससे उसकी विकास गति प्रभावित नहीं हुई.

आरबीआई कर रहा रुपये की निगरानी

संजीव सान्याल ने आगे कहा कि 1990 के दशक के बाद से भारत में रुपये को काफी हद तक बाजार आधारित प्रणाली के तहत चलने दिया गया है. हालांकि, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) बहुत अधिक उतार-चढ़ाव की स्थिति में अपने विदेशी मुद्रा भंडार का इस्तेमाल करता है, ताकि अस्थिरता को नियंत्रित किया जा सके. उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में आरबीआई की भूमिका संतुलन बनाए रखने की है, न कि किसी कृत्रिम स्तर को थामे रखने की.

महंगाई न बढ़े तो कमजोरी चिंता की बात नहीं

उन्होंने साफ कहा कि रुपये का कमजोर होना अपने आप में नकारात्मक संकेत नहीं है, जब तक इससे घरेलू मुद्रास्फीति नहीं बढ़ती. उन्होंने जोर देकर कहा कि मौजूदा समय में महंगाई के आंकड़े इस तरह की किसी चिंता की पुष्टि नहीं करते. ऐसे में रुपये की कमजोरी को लेकर घबराने का कोई ठोस कारण नहीं है.

91 रुपये के स्तर पर पहुंचा रुपया

मंगलवार को रुपया पहली बार 91 रुपये प्रति डॉलर के स्तर को पार कर गया, जो अब तक का सबसे निचला स्तर है. आंकड़ों के मुताबिक, इस साल 2 अप्रैल को अमेरिका की ओर से टैरिफ में भारी बढ़ोतरी की घोषणा के बाद से रुपया डॉलर के मुकाबले करीब 5.7% कमजोर हुआ है, जो प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में सबसे खराब प्रदर्शन माना जा रहा है.

भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता पर क्या बोले सान्याल

भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता पर बोलते हुए संजीव सान्याल ने कहा कि भारत, यूरोपीय संघ और अमेरिका दोनों के साथ बातचीत को आक्रामक ढंग से आगे बढ़ा रहा है, लेकिन राष्ट्रीय हित सर्वोपरि रहेंगे. उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ मामलों में समझौते करने पड़ सकते हैं, लेकिन भारत किसी दबाव में झुकने वाला नहीं है.

इसे भी पढ़ें: करोड़ों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! अब यूपीआई से भी पीएफ खाते से निकाल सकेंगे 75% तक पैसे

अमेरिकी दबाव पर भारत का रुख

उन्होंने ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अमेरिका के साथ संबंधों में भारत ने न तो किसी मुद्दे को बढ़ाया है और न ही अनावश्यक टकराव की राह चुनी है. उन्होंने कहा, ‘हमने सावधानी बरती है, लेकिन झुके भी नहीं हैं.’ उनके मुताबिक, चीन और भारत ऐसे दो देश हैं, जो अमेरिकी दबाव के आगे वास्तव में डटे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Kisan Pension: अब किसानों को भी मिलेगी 3000 रुपये की मासिक पेंशन, जानें कैसे होगा रजिस्ट्रेशन

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel