21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोकिया ने लॉन्च किये तीन नये एंड्रॉयड फोन

यहां चल रहे वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस 2014 में नोकिया के सीइओ स्टीफन एलप ने तीन एंड्रॉयड फोन समेत कुल 5 फोन लॉन्च किये हैं. इन फोन्स की कीमत कम है. एंड्रॉयड प्लैटफॉर्म पर आने वाले नोकिया एक्स की बिक्री भारत, एशिया पसिफिक, यूरोप, लैटिन अमेरिका, मध्य-पूर्व और अफ्रीका में तुरंत शुरू हो जायेगी. एंड्रॉयड प्लैटफॉर्म […]

यहां चल रहे वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस 2014 में नोकिया के सीइओ स्टीफन एलप ने तीन एंड्रॉयड फोन समेत कुल 5 फोन लॉन्च किये हैं. इन फोन्स की कीमत कम है. एंड्रॉयड प्लैटफॉर्म पर आने वाले नोकिया एक्स की बिक्री भारत, एशिया पसिफिक, यूरोप, लैटिन अमेरिका, मध्य-पूर्व और अफ्रीका में तुरंत शुरू हो जायेगी. एंड्रॉयड प्लैटफॉर्म पर नोकिया ने एक्स, एक्स+ और एक्सएल नाम के फोन लॉन्च किये. कंपनी ने नोकिया 220 और नोकिया आशा 230 फोन भी लॉन्च किये.एंड्रॉयड फोन एक्स, एक्स+ और एक्सएल समेत पांच नये उत्पाद बाजार में उतारी

नोकिया एक्स

इसकी कीमत 89 यूरो (भारतीय मुद्रा में करीब 7,600 रु पये) है. नोकिया एक्स में 800 गुणा 480 पिक्सल्स रेजॉलूशन वाला 4 इंच का आइपीएस एलसीडी डिस्प्ले है. इसमें 512 एमबी रैम है. 32 जीबी तक मेमरी कार्ड लगाया जा सकता है. पीछे की तरफ 3 मेगापिक्सल्स का कैमरा है. फ्रंट कैमरा नहीं है. एक गीगाहट्र्ज ड्यूल-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है. इसकी लंबाई, चौड़ाई और मोटाई 115.5 गुणा 63 गुणा 10.4 मिलीमीटर है. वजन 128.66 ग्राम है. बैटरी स्टैंडबाई टाइम 2जी पर 28.5 दिन और 3जी पर 22 दिन है. टॉक टाइम 2जी पर 13.3 घंटे और 3जी पर 10.5 घंटे है.

नोकिया एक्स+

इसकी कीमत 99 यूरो (भारतीय मुद्रा में करीब 8,500 रु पये) है. नोकिया एक्स+ में 800 गुणा 480 पिक्सल्स रेजॉलूशन वाला 4 इंच का आइपीएस एलसीडी डिस्प्ले है. इसमें 768 एमबी रैम है. 32 जीबी तक मेमरी कार्ड लगाया जा सकता है. पीछे की तरफ 3 मेगापिक्सल्स का कैमरा है. फ्रंट कैमरा नहीं है. एक गीगाहट्र्ज ड्यूल-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है. इसकी लंबाई, चौड़ाई और मोटाई 115.5 गुणा 63 गुणा 10.4 मिलीमीटर है. वजन 128.66 ग्राम है. बैटरी स्टैंडबाई टाइम 2जी पर 28.5 दिन और 3जी पर 22 दिन है. टॉक टाइम 2जी पर 13.3 घंटे और 3जी पर 10.5 घंटे है.

नोकिया 220

इसकी कीमत 29 यूरो (भारतीय मुद्रा में करीब 2500 रु पये) है. नोकिया 220 में 2.4 इंच का डिस्प्ले है. इसमें 2 मेगापिक्सल्स कैमरा है. नोकिया 220 की बैटरी एक महीने तक स्टैंडबाई टाइम देगी. इससे 50 घंटे तक का म्यूजिक, 2जी इंटरनेट और सोशल ऐप इस्तेमाल किये जा सकते हैं. नोकिया 220 5 रंगों – पीला, लाल, काला, सफेद और स्यान में आयेगा. यह सिंगल सिम और डबल सिम में आयेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें