7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘मोदी ने फोन नहीं किया’ वाले दावे पर भारत की दो टूक, कहा– लटनिक का दावा सही नहीं

Trade Deal Controversy: भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है. विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लटनिक के उस दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि प्रधानमंत्री मोदी के फोन न करने से ट्रेड डील नहीं हो पाई. विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों देशों के बीच कई दौर की बातचीत हुई और कई बार समझौते के करीब पहुंचा गया. ट्रंप के 50% टैरिफ के बीच यह बयान कूटनीतिक स्तर पर अहम माना जा रहा है.

Trade Deal Controversy: भारत और अमेरिका के बीच संभावित व्यापार समझौते को लेकर उठे विवाद पर विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को सख्त प्रतिक्रिया दी है. मंत्रालय ने अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लटनिक के उस दावे को खारिज किया है, जिसमें कहा गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डोनाल्ड ट्रंप को फोन न करने के कारण दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता नहीं हो पाया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत और अमेरिका कई मौकों पर व्यापार समझौते के बेहद करीब पहुंचे थे और इन चर्चाओं को लेकर जो ब्योरा सामने आया है, वह सही नहीं है.

कई दौर की बातचीत हुई, समझौते के करीब पहुंचे

साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रणधीर जायसवाल ने साफ किया कि 13 फरवरी से ही भारत और अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर गंभीरता से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बीच संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी समझौते को लेकर कई दौर की वार्ताएं हुईं. जायसवाल के मुताबिक, ‘कई मौकों पर हम समझौते के बहुत करीब पहुंच गए थे, लेकिन इन चर्चाओं को जिस तरह पेश किया जा रहा है, वह वास्तविक स्थिति को सही तरीके से नहीं दर्शाता.’

मोदी-ट्रंप के बीच लगातार संपर्क में रहे दोनों देश

विदेश मंत्रालय ने इस बात पर भी जोर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच पिछले एक साल में कई बार फोन पर बातचीत हुई है. इन संवादों में केवल व्यापार ही नहीं, बल्कि भारत-अमेरिका व्यापक साझेदारी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई. मंत्रालय के अनुसार, यह कहना कि नेतृत्व स्तर पर संपर्क नहीं था, तथ्यों के विपरीत है.

पारस्परिक लाभ वाला समझौता चाहता है भारत

रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत दो पूरक अर्थव्यवस्थाओं के बीच पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते में गहरी रुचि रखता है और उसे पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारत का रुख हमेशा संतुलित समझौते का रहा है, जिसमें दोनों देशों के हित सुरक्षित हों. विदेश मंत्रालय ने संकेत दिया कि बातचीत में देरी का मतलब इच्छाशक्ति की कमी नहीं, बल्कि जटिल व्यापार मुद्दों पर संतुलन बनाने की जरूरत थी.

हार्वर्ड लटनिक ने क्या दावा किया था?

इससे पहले, अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लटनिक ने एक पॉडकास्ट बातचीत में दावा किया था कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता अंतिम चरण में इसलिए अटक गया, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को सीधे फोन नहीं किया. लटनिक के अनुसार, सभी अनुबंधों और डील संरचना पर सहमति बन चुकी थी, लेकिन अंतिम निर्णय के लिए नेतृत्व स्तर की बातचीत जरूरी थी. उन्होंने कहा था, ‘यह ट्रंप का सौदा है, अंतिम फैसला वही लेते हैं और इसके लिए मोदी को राष्ट्रपति को फोन करना था.’

तीन शुक्रवार और समय सीमा का दबाव

हार्वर्ड लटनिक ने ट्रंप प्रशासन की व्यापार वार्ता रणनीति को सीढ़ीनुमा मॉडल बताते हुए कहा था कि जो देश पहले आगे बढ़े, उन्हें बेहतर शर्तें मिलीं. उनके मुताबिक, भारत को सौदा पूरा करने के लिए तीन शुक्रवार का समय दिया गया था, जिससे उस पर समय सीमा का दबाव बन गया. उन्होंने यह भी कहा कि भारत इस समय सीमा का पालन नहीं कर पाया, जिसके बाद अमेरिका ने इंडोनेशिया, फिलीपींस और वियतनाम जैसे देशों के साथ व्यापार समझौते आगे बढ़ा दिए.

भारत के देर से संपर्क करने का दावा

लटनिक ने आगे कहा कि जब भारत ने कथित समय सीमा के लगभग तीन सप्ताह बाद अमेरिका से दोबारा संपर्क किया और सौदे को आगे बढ़ाने की इच्छा जताई, तब तक मौका निकल चुका था. उनके अनुसार, अमेरिका ने पहले ही एशियाई देशों के साथ ऊंची दरों पर कई सौदे कर लिए थे, क्योंकि यह मान लिया गया था कि भारत के साथ समझौता हो चुका है.

इसे भी पढ़ें: इक्विटी म्यूचुअल फंड से निवेशकों का डगमगाया भरोसा, गोल्ड ईटीएफ में बढ़ी दिलचस्पी

ट्रंप के टैरिफ से बढ़ा तनाव

पूरा विवाद ऐसे समय सामने आया है, जब ट्रंप प्रशासन ने भारत और चीन सहित कई बड़े निर्यातक देशों पर भारी शुल्क लगा दिए हैं. अगस्त 2025 से भारत से अमेरिका जाने वाले कई उत्पादों पर 50% टैरिफ लागू है. विदेश मंत्रालय के ताजा बयान को इसी पृष्ठभूमि में अहम माना जा रहा है, क्योंकि इससे साफ संकेत मिलता है कि भारत व्यापार समझौते की विफलता के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराने की अमेरिकी कोशिशों को स्वीकार करने के मूड में नहीं है.

इसे भी पढ़ें: टैरिफ-टैरिफ खेलते रहे ट्रंप, भारत के लिए सबसे बड़ा निर्यात बाजार बन गया चीन

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel