12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेसा नियमावली के नाम पर छले ज रहे आदिवासी : सुदेश महतो

आजसू पार्टी का सिल्ली विधानसभा स्तरीय मिलन समारोह शुक्रवार को सीता जलप्रपात में हुआ.

प्रतिनिधि, अनगड़ा.

आजसू पार्टी का सिल्ली विधानसभा स्तरीय मिलन समारोह शुक्रवार को सीता जलप्रपात में हुआ. मुख्य अतिथि पार्टी प्रमुख सुदेश महतो ने कहा कि पांच साल में 25 लाख लोगों को नौकरी देने की घोषणा करनेवाली सरकार छह वर्षों में कुछेक हजार लोगों को नियुक्ति पत्र देकर अपनी पीठ थपथपा रही है. सरकार लोगों की भावनाओं के साथ खेल रही है. कोर्ट की फटकार के बाद पेसा नियमावली लायी, लेकिन बड़ी चतुराई से आदिवासी स्वशासन की पहचान ””रूढ़िवादी व्यवस्था”” को विलुप्त कर दिया. कहा कि बगैर एक्ट में संशोधन किये स्वशासन व्यवस्था लागू कैसे किया जा सकता है. राज्य में लगातार बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है. राज्य में 40 लाख युवा नौकरी की आस में हैं. कहा कि सरकार ने मइंया योजना के नाम पर महिलाओं को छला है. एक साल में लाखों महिलाओं को उम्र का हवाला देकर योजना के लाभ से वंचित कर दिया गया. कहा कि आजसू पार्टी के कार्यकर्ता प्रहरी की भूमिका निभाते हुए सरकार की नाकामियों को जनता के सामने उजागर करने का काम करें. समारोह में बड़ी संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर पूर्व आइएएस डोमन सिंह मुंडा, डॉ देवशरण भगत, प्रवीण प्रभाकर, जिप अध्यक्ष निर्मला भगत, वीणा देवी, जिलाध्यक्ष संजय महतो, राजेंद्र शाही मुंडा, मुकुंद मेहता, जयपाल सिंह, सुनील सिंह, मंजू सिंह मुंडा, चितरंजन महतो, जितेंद्र बड़ाइक, रिजवान, सीताराम साहू, राजू महली, शंभू साहू, पंकज गुप्ता, घासनी देवी, दिलीप बेदिया, श्याम सुंदर बेदिया सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel