12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गाड़ी गैरेज में और 500 रुपये का ऑनलाइन चालान मोबाइल में आया

गुमला में इस प्रकार का दूसरा मामला, सुरक्षा नियम उल्लंघन के नाम पर 500 रुपये का लगा है जुर्माना

गुमला. गुमला जिले में ऑनलाइन चालान प्रणाली की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गये हैं. मामला गाड़ी के गैरेज में खड़े होने के बावजूद सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन का ऑनलाइन चालान कटने से जुड़ा है. यह गुमला में इस तरह का दूसरा मामला बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार सीएससी मैनेजर मनोज कुमार सतपती की गाड़ी नंबर (जेएच-01बीडी-8296) का 500 रुपये का ऑनलाइन चालान सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के मामले में काटा गया. बीते सात जनवरी को उनके मोबाइल पर चालान का मैसेज प्राप्त हुआ. मैसेज को खोलने पर चालान का पूरा विवरण सामने आया. मनोज कुमार सतपती ने बताया कि जिस दिन उनके मोबाइल पर ऑनलाइन चालान का मैसेज आया, उससे पांच से छह दिन पहले से उनकी गाड़ी गैरेज में खड़ी थी. गाड़ी सड़क पर निकली ही नहीं, ऐसे में चालान कटना समझ से परे है. उन्होंने कहा कि यदि गाड़ी सड़क पर रहती और नियमों का उल्लंघन होता, तो चालान उचित माना जा सकता था, लेकिन गैरेज में खड़ी गाड़ी पर चालान लगना गंभीर सवाल खड़ा करता है. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी डीएसपी रोड, गुमला निवासी एक व्यक्ति को इसी तरह 1000 रुपये का ऑनलाइन चालान प्राप्त हुआ था, जबकि उनकी गाड़ी भी सड़क पर नहीं थी. मनोज कुमार सतपती ने बताया कि वे इस पूरे मामले को लेकर परिवहन कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज करायेंगे और न्याय की मांग करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel