Sona Chandi Bhav: वैश्विक अनिश्चितता और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के बीच शुक्रवार को सर्राफा बाजार में एक बार फिर चांदी ने शुक्रवार को रफ्तार पकड़ ली है. अखिल भारतीय सर्राफा संघ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, भारत की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में 6,500 रुपये प्रति किलोग्राम की बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह उछलकर 2,50,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. वहीं, सोने के दाम में भी मजबूती देखने को मिली और यह बढ़कर 1,41,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.
चांदी में गिरावट के बाद तेज रिकवरी
इससे पहले के कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत में भारी गिरावट देखी गई थी. मुनाफावसूली के चलते चांदी करीब 12,500 रुपये टूटकर 2,43,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई थी। यह गिरावट लगभग 5% की थी. बुधवार को चांदी ने 2,56,000 रुपये प्रति किलोग्राम का अब तक का रिकॉर्ड उच्च स्तर छुआ था. इसके बाद आई गिरावट को बाजार विशेषज्ञों ने तकनीकी सुधार बताया था. शुक्रवार को एक बार फिर तेज खरीदारी लौटने से चांदी ने दमदार वापसी की.
सोने की कीमतों में भी तेजी
चांदी के साथ-साथ सोने में भी मजबूती देखने को मिली. सर्राफा बाजार में 99.9% शुद्धता वाला सोना 1,200 रुपये बढ़कर 1,41,700 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में यह 1,40,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. बाजार जानकारों के अनुसार, निवेशक अस्थिर वैश्विक माहौल में सोने को एक बार फिर सुरक्षित विकल्प के रूप में देख रहे हैं.
सेफ हेवन डिमांड से मिली मजबूती
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि शुक्रवार को सोने में तेजी का मुख्य कारण सुरक्षित निवेश की नई मांग और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में सकारात्मक पूंजी प्रवाह रहा. उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और आर्थिक अनिश्चितताओं ने निवेशकों को जोखिम भरे एसेट्स से दूर कर सुरक्षित धातुओं की ओर मोड़ा है.
अमेरिका-ईरान तनाव बना फैक्टर
विश्लेषकों का कहना है कि बाजार ईरान को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनियों पर करीबी नजर रखे हुए है. इसके अलावा, अमेरिका में शुल्क से जुड़े मामलों पर सुप्रीम कोर्ट के संभावित फैसले को लेकर भी निवेशकों में सतर्कता है. कारोबारियों ने संभावित बड़े उतार-चढ़ाव और अचानक आने वाले जोखिमों से बचने के लिए सुरक्षित निवेश की रणनीति अपनाई, जिससे सोना और चांदी दोनों को समर्थन मिला.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी में उतार-चढ़ाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हालांकि चांदी में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. वैश्विक कारोबार में चांदी 76.92 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई. कारोबार के दौरान यह 4.32 डॉलर यानी करीब 5.53% गिरकर 73.83 डॉलर प्रति औंस तक आ गई थी. विशेषज्ञों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेज उतार-चढ़ाव के बावजूद घरेलू बाजार में मजबूत मांग के कारण कीमतों को सहारा मिला.
इसे भी पढ़ें: इक्विटी म्यूचुअल फंड से निवेशकों का डगमगाया भरोसा, गोल्ड ईटीएफ में बढ़ी दिलचस्पी
निवेशकों की नजर अब अगले ट्रेंड पर
सर्राफा बाजार में आई इस तेजी के बाद निवेशकों की नजर अब आने वाले दिनों में वैश्विक संकेतों, डॉलर की चाल और भू-राजनीतिक घटनाओं पर टिकी है. अगर अनिश्चितता बनी रहती है, तो आने वाले समय में सोना-चांदी और नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: दिमाग में ‘एटम बम’ फोड़ देंगे इन ड्राई फ्रूट्स के दाम, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

