12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिमाग में ‘एटम बम’ फोड़ देंगे इन ड्राई फ्रूट्स के दाम, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

Most Expensive Nuts: दुनिया में कुछ ऐसे ड्राई फ्रूट्स हैं, जिनकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे. मैकाडामिया नट्स, पाइन नट्स, ब्राजील नट्स, पेकान और हेजल नट्स जैसे मेवे दुनिया के सबसे महंगे नट्स में गिने जाते हैं. भारत में ये ज्यादातर आयात किए जाते हैं. इसलिए इनकी कीमतें हजारों रुपये प्रति किलो तक पहुंच जाती हैं.

Most Expensive Nuts: मेवे यानी ड्राई फ्रूट्स सेहत और स्वाद के लिए बेहद लोकप्रिय माने जाते हैं. लेकिन, कुछ मेवे ऐसे होते हैं, जो पूरी दुनिया में महंगी कीमतों पर बेचे जाते हैं. ये ऐसे मेवे हैं, जो आम आदमी के बजट से काफी दूर होते हैं. इनमें मैकाडामिया नट्स, पाइन नट्स, ब्राजील नट्स और हेजल नट्स शामिल हैं. विदेश में ये डॉलरों में बेचे जाते हैं. वहीं, भारत में इनकी कीमत काफी ऊंची होती हैं. आइए, उन महंगे मेवों के बारे में जानते हैं, जो दुनिया भर में सबसे महंगी कीमतों पर बेचे जाते हैं.

मैकाडामिया नट्स

Macadamia Nuts
दिमाग में ‘एटम बम’ फोड़ देंगे इन ड्राई फ्रूट्स के दाम, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान 11

सेलिना वमुची डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, मैकाडामिया नट्स अपनी मलाईदार बनावट और उच्च तेल सामग्री के कारण दुनिया के सबसे महंगे नट्स में से एक हैं. भारत में ये आम तौर पर आयात किए जाते हैं, जिसके चलते इनकी कीमतें काफी अधिक होती हैं. दिल्ली और मुंबई में इनकी कीमत करीब 1,881 रुपये से 2,256 रुपये प्रति किलो के बीच हो सकती है.

पाइन नट्स

Pine Nuts
दिमाग में ‘एटम बम’ फोड़ देंगे इन ड्राई फ्रूट्स के दाम, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान 12

पाइन नट्स पाइनकोन से निकाले जाते हैं. ये स्वाद के साथ-साथ पोषण के लिए भी महंगे माने जाते हैं. भारत में भी यह प्रीमियम प्रोडक्ट के तौर पर मिलता है. भारत में इनकी कीमत करीब 792 रुपये से 1,584 रुपये प्रति किलो के बीच हो सकती है.

बादाम

Almond
दिमाग में ‘एटम बम’ फोड़ देंगे इन ड्राई फ्रूट्स के दाम, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान 13

बादाम भारत में काफी लोकप्रिय मेवा है, लेकिन इसकी कीमत क्वालिटी और ग्रेड पर निर्भर करती है. ऐसे प्रीमियम बादाम भी मिलते हैं, जो थोड़ा महंगे होते हैं. भारत में इसकी कीमत करीब 600 रुपये से 1,200 रुपये प्रति किलो हो सकती है.

शाहबलूत (चेस्टनट)

Chestnut
दिमाग में ‘एटम बम’ फोड़ देंगे इन ड्राई फ्रूट्स के दाम, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान 14

शाहबलूत या चेस्टनट भी कुछ हद तक प्रीमियम सेमिग्रेड मेवा माना जाता है. बाजार में यह सीमित मात्रा में मिलता है. भारत में यह करीब 600 रुपये से 1,150 रुपये प्रति किलो की दर पर मिल सकता है.

काजू

Cashew Nuts
दिमाग में ‘एटम बम’ फोड़ देंगे इन ड्राई फ्रूट्स के दाम, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान 15

काजू भारत में लोकल और इंपोर्ट दोनों रूपों में मिलने वाला ड्राई फ्रूट है. क्वालिटी के अनुसार यह मध्यम से प्रीमियम कीमतों में आता है. भारत में इसकी कीमत विभिन्न शहरों में अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग करने पर 700 रुपये से 1,300 रुपये प्रति किलो की दर पर मिल सकता है.

अखरोट

Walnut Nuts
दिमाग में ‘एटम बम’ फोड़ देंगे इन ड्राई फ्रूट्स के दाम, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान 16

अखरोट भी एक प्रीमियम ड्राई फ्रूट है और इसकी कीमत क्वालिटी और शेल्ड अथवा अनशेल्ड के आधार पर बदलती रहती है. भारत के विभिन्न शहरों में इसकी कीमत अलग-अलग हो सकती है. ऑनलाइन शॉपिंग करने पर आपको यह 800 रुपये से 1,500 रुपये प्रति किलो की दर पर मिल सकता है.

ब्राजील नट्स

Brazil Nuts
दिमाग में ‘एटम बम’ फोड़ देंगे इन ड्राई फ्रूट्स के दाम, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान 17

ड्राई फ्रूट्स में ब्राजील नट्स भी सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. भारत में यह आयात किया जाता है. इसलिए इसकी कीमत भी काफी अधिक होती है. भारत में इसकी खुदरा कीमतें करीब 1,800 रुपये से 3,500 रुपये प्रति किलो के बीच हो सकती हैं.

पेकान नट्स

Pecan Nuts
दिमाग में ‘एटम बम’ फोड़ देंगे इन ड्राई फ्रूट्स के दाम, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान 18

पेकान भी दुनिया के सबसे महंगे ड्राई फ्रूट्स में गिने जाते हैं और भारत में यह प्रीमियम रेंज में बिकते हैं. बाजार में इसकी खुदरा कीमत 2,600 रुपये प्रति किलो तक हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: इक्विटी म्यूचुअल फंड से निवेशकों का डगमगाया भरोसा, गोल्ड ईटीएफ में बढ़ी दिलचस्पी

हेजल नट्स

Hazel Nuts
दिमाग में ‘एटम बम’ फोड़ देंगे इन ड्राई फ्रूट्स के दाम, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान 19

हेजल नट्स खासकर चॉकलेट, बेकरी और स्नैकिंग में उपयोगी होते हैं. इस वजह से ये काफी महंगे होते हैं. इनकी कीमत भारत में प्रीमियम रेंज में रहती है. बाजार में यह 1,200 रुपये से 2,200 रुपये प्रति किलो के बीच हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: भारत में तोंद कम करने की दवा की धुआंधार बिक्री, 2025 में मोटा हो गया फार्मा बाजार

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel