नयी दिल्ली :अडाणी पावर का मार्च में समाप्त चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 64 प्रतिशत उछल कर 1,173.39 रुपये पहुंच गया. एक साल पहले इसी अवधि में उसे 715.05 का शुद्ध लाभ हुआ था.
कंपनी के आज जारी वित्तीय परिणामों के अनुसार आलोच्य अवधि में उसकी कुल आय एक साल पहले के 4667.56 करोड रुपये की तुलना में इस बार मार्च की तिमाही में 7344.39 करोड रुपये रही.
वित्त वर्ष अप्रैल-मार्च (2015-16) की पूरी अवधि में कंपनी ने 488.48 करोड रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में इसे 815.63 करोड रुपये का शुद्ध नुकसान हुआ था. इस दौरान कंपनी की कुल आय 19544.94 करोड रुपये से बढ कर 25231.57 करोड रुपये हो गयी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.