नयी दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली बैंकों की गैर निष्पादित आस्तियों की समस्या व अर्थव्यवस्था के उत्पादक क्षेत्रों को ऋणप्रवाह सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श के लिए 23 नवंबर को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों से मिलेंगे. सूत्रों ने बताया कि 23 नवंबर को होने वाली इस कामकाज समीक्षा बैठक में अर्थव्यवस्था को बल देने के लिए उत्पादक क्षेत्रों को ऋणप्रवाह की भी समीक्षा की जाएगी. इसी तरह सार्वजनिक बैंकों के पुनरत्थान के सात सूत्री एजेंडे (इंद्रधनुष योजना) भी चर्चा होगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.