21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरुण जेटली 23 नवंबर को सार्वजनिक बैंकों के प्रमुखों से मिलेंगे

नयी दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली बैंकों की गैर निष्पादित आस्तियों की समस्या व अर्थव्यवस्था के उत्पादक क्षेत्रों को ऋणप्रवाह सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श के लिए 23 नवंबर को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों से मिलेंगे. सूत्रों ने बताया कि 23 नवंबर को होने वाली इस कामकाज समीक्षा बैठक में अर्थव्यवस्था को […]

नयी दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली बैंकों की गैर निष्पादित आस्तियों की समस्या व अर्थव्यवस्था के उत्पादक क्षेत्रों को ऋणप्रवाह सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श के लिए 23 नवंबर को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों से मिलेंगे. सूत्रों ने बताया कि 23 नवंबर को होने वाली इस कामकाज समीक्षा बैठक में अर्थव्यवस्था को बल देने के लिए उत्पादक क्षेत्रों को ऋणप्रवाह की भी समीक्षा की जाएगी. इसी तरह सार्वजनिक बैंकों के पुनरत्थान के सात सूत्री एजेंडे (इंद्रधनुष योजना) भी चर्चा होगी.

सरकार ने अगस्त में सात सूत्री एजेंडा की घोषणा की थी जिसके तहत चार साल की अवधि में सार्वजनिक बैंकों में सरकार की ओर से 70,000 करोड रुपये का शेयर पूंजी निवेश किया जाएगा. इसके तहत मौजूदा वित्त वर्ष में 25,000 करोड रुपये लगाए जाने हैं. सार्वजनिक बैंकों का सकल एनपीए (गैर निष्पादित आस्तियां) जून 2015 के आखिर में बढकर 6.03 प्रतिशत हो गयी जो कि मार्च 2015 में 5.20 प्रतिशत थी.
सूत्रों ने कहा कि बैठक में आवास, शिक्षा व कारपोरेट जैसे क्षेत्रों द्वारा ऋणउठाव और जन धन योजना व प्रधानमंत्री की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत प्रगति की समीक्षा होगी.बैठक में बैंक आफ बडौदा द्वारा 6100 करोड रुपये का काला धन कथित रुप से विदेश भेजे जाने के मामले के बाद सार्वजनिक बैंकों द्वारा इस संबंध में उठाए गए कदमों पर भी चर्चा की जाएगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें