दुबई : आईसीआईसीआई बैंक ने संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे भारतीयों को भारत में तुरंत बैंक धन स्थानांतरण सेवा की पेशकश के लिए यूएई एक्सचेंज से गठजोड किया है.
बैंक ने भारत में भारतीय रुपये में तुरंत धन स्थानांतरण के लिए ‘फ्लैशरेमिट’ सेवा शुरू की है. एक बयान में अनुसार इस सेवा का इस्तेमाल कर यूएई में रह रहे ग्राहक भारत में किसी भी आईसीआईसीआई बैंक खाते में तुरंत धन स्थानांतरित कर सकेंगे. आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक यूएई एक्सचेंज की 135 से अधिक शाखाओं से इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.