नयी दिल्ली : आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (एबीआईपीबीएल) ने शनिवार को अपना परिचालन बंद करने की घोषणा की. बैंक को परिचालन में आये महज 17 महीने ही हुए थे. शेयर बाजार को दी जानकारी में वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने बताया कि अप्रत्याशित घटनाक्रमों के चलते भुगतान बैंक का कारोबार प्रभावित हुआ है, जिसने इसके आर्थिक मॉडल को अव्यवहारिक बना दिया है.
इसे भी देखें : बिग बाजार के फ्यूचर ग्रुप के अलावा आदित्य बिड़ला और आइडिया सेल्युलर भी खोलेंगे भुगतान बैंक
कंपनी ने कहा कि हमारी सहयोगी कंपनी एबीआईपीबीएल के निदेशक मंडल ने स्वैच्छिक तौर पर कंपनी का कारोबार बंद करने का फैसला किया है. इस संबंध में उसे नियामकीय अनुमति की जरूरत है. उल्लेखनीय है कि एबीआईपीबीएल ने फरवरी, 2018 में अपना परिचालन शुरू किया था. भारतीय रिजर्व बैंक ने उसके अलावा 10 और कंपनियों को भुगतान बैंक परिचालन के लिए अगस्त, 2015 में लाइसेंस जारी किये थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.