नयी दिल्ली : पेप्सिको इंडिया के साझेदार वरुण बेवरेजेज ने सोमवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने दक्षिण और पश्चिम क्षेत्रों में पेप्सिको के पेय पदार्थ और स्नैक्स कारोबार के फ्रेंचाइजी अधिकार खरीदने की योजना को मंजूरी दे दी. वरुण बेवरेजेज लिमिटेड (वीबीएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने सात राज्यों और पांच केंद्र शासित प्रदेशों में पेप्सिको इंडिया के फ्रेंचाइजी अधिकारों को हासिल करने के लिए पेप्सिको के साथ बाध्यकारी समझौता किया है.
इसे भी देखें : 12 साल बाद तीन अक्टूबर को पेप्सिको छोड़ देंगी इंदिरा नूई
कंपनी ने कहा कि इसमें इन क्षेत्रों में एक राष्ट्रीय बॉटलिंग इकाई, बिक्री एवं वितरण तंत्र का अधिग्रहण शामिल हैं. इस अधिग्रहण के पूरा होने के बाद वीबीएल पेप्सिको बेवरेजेज का फ्रेंचाइजी हो जायेगा. कंपनी ने कहा कि प्रस्तावित अधिग्रहण कंपनी की विभिन्न राज्यों में विस्तार करने की रणनीति के अनरूप है. साथ ही, इससे ज्यादा से ज्यादा आमदनी करने और मुनाफे में वृद्धि के लिए परिचालन उत्पादकता और दक्षता बढ़ाने में मदद मिलेगी.
हालांकि, वरुण बेवरेजेज ने प्रस्तावित अधिग्रहण से जुड़ी वित्तीय जानकारियां नहीं दी है. वीबीएल के चेयरमैन रवि जयपुरिया ने कहा कि हमारा फ्रेंचाइजी समझौता दक्षिण एवं पश्चिम क्षेत्रों में वीबीएल और राष्ट्रीय बॉटलिंग इकाई और बिक्री तंत्र का अधिग्रहण करने में सक्षम बनायेगा. पेप्सिको इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अहमद अल शेख ने कहा कि इस कदम से भारत में पेप्सिको के परिचालन मॉडल के पूरी क्षमता को खोलना है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.