23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाइव शो में इस कंपनी के सीइओ ने पिया गांजा, बनाया व्हीस्की का पैग

पॉडकास्ट :कैलिफोर्निया के कॉमेडियन जो रोगन के साथ मस्क ने शेयर किया स्टेज कैलिफोर्निया : अमेरिकी कार निर्माता कंपनी टेस्ला अपने सीइओ एलन मस्क के कारण परेशानी में आ गयी है. मस्क ने दो पहले स्टेज शो में हिस्सा लिया था. शो के दौरान ही उन्होंने व्हीस्की का पैग लिया और गांजा भी पिया. मस्क […]

पॉडकास्ट :कैलिफोर्निया के कॉमेडियन जो रोगन के साथ मस्क ने शेयर किया स्टेज

कैलिफोर्निया : अमेरिकी कार निर्माता कंपनी टेस्ला अपने सीइओ एलन मस्क के कारण परेशानी में आ गयी है. मस्क ने दो पहले स्टेज शो में हिस्सा लिया था. शो के दौरान ही उन्होंने व्हीस्की का पैग लिया और गांजा भी पिया. मस्क की इस हरकत की कंपनी के सीनियर ऑफिसर्स में इतनी बड़ी प्रतिक्रिया हुई कि अगले ही दिन इसके दो टॉप अफसरों ने कंपनी छोड़ दी. इनमें कंपनी के चीफ अकाउंटिग ऑफिसर डेव मोर्टन और एचआर हेड गेबरिएले टोलेडेनो शामिल हैं.

इन सब का असर कंपनी की साख भी पड़ा और इसका शेयर 6.3 प्रतिशत से ज्यादा गिर गया है. बाजार में कंपनी के शेयर का भाव 20 प्रतिशत तक गिर गये. दरअसल, मस्क कैलिफोर्निया के कॉमेडियन जो रोगन के साथ एक स्टेज शो में हिस्सा ले रहे थे. उसी दौरान उन्होंने ऐसी हरकत की. यह लाइव कार्यक्रम था यानी इंटरनेट पर इसका सीधा प्रसारण हो रहा था.

लिहाजा, पूरी दुनिया ने उन्हें ऐसा करते देखा. लोगों को सहसा उनके इस व्यवहार पर यकीन ही नहीं हुआ कि अमेरिका के सबसे मशहूर पॉडकास्ट में से एक में टेस्ला सीइओ ने गांजा पीया, मगर जो सच था, वह पूरी दुनिया के सामने था. जाहिर तौर पर इसकी चारों तरफ आलोचना हुई. हालांकि, फिलवक्त इस मामले पर जर्मनी टेस्ला के प्रवक्ता की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है. इधर, यूएस वायुसेना भी मस्क के खिलाफ यूट्यूब पर चलने वाले ढाई घंटे के पॉडकास्ट में ध्रूमपान करने को लेकर जांच कर रहा है.

दो अफसर छोड़ चुके हैं कंपनी

कंपनी के चीफ अकाउंटिग ऑफिसर डेव मोर्टन और एचआर हेड गेबरिएले टोलेडेनो पहले दो अफसर नहीं हैं, जिन्होंने एलन मस्क की हरकतों के कारण कंपनी छोड़ी. उनसे पहले ट्रेजरार और वाइस प्रेसिडेट (फाइनेंस) सुसान रेपो और वाइस प्रेसिडेंट (कम्युनिकेशंस) साराह ओब्राइन ने भी इसी वजह से अपने पद से इस्तीफा दिया था.

पहले भी कंपनी को डाल चुके हैं परेशानी में
गौरतलब है कि मास्क के कारण कंपनी पहले भी परेशानी में पड़ चुकी है. कुछ समय पहले उन्होंने यह कह कर उद्योग जगत को हैरानी में डाल दिया था कि वह टेस्ला को प्राइवेट बनाना चाहते हैं. बाद में उन्होंने सफाई दी कि मार्केट में उनकी कंपनी के शेयर लिस्टेड रहेंगे. इससे पहले जुलाई में उन्होंने थाईलैंड की एक गुफा में फंसे बच्चों का रेस्क्यू करने वाली टीम में शामिल ब्रिटिश गोताखोर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. टेस्ला दुनिया की सबसे बड़ी ऑटो कंपनियों में से एक है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel