Bihar Political News: बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ महाराष्ट्र के गढ़चिरौली और उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुए FIR के बाद बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. पक्ष और विपक्ष के नताओं ने में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो चुका है. इस बीच तेजस्वी यादव राहुल गांधी के साथ वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हैं. तेजस्वी यादव ने मामले में कहा कि FIR से डरता कौन है?
तेजस्वी यादव ने क्या कहा ?
वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कटिहार में तेजस्वी यादव ने कहा कि FIR से कौन डरता है? ‘जुमला’ शब्द कहना भी अपराध हो गया है. वे सच बोलने से घबराते हैं. हम किसी FIR से नहीं डरते और हम सच बोलते हैं.
#WATCH | Katihar, Bihar: RJD leader Tejashwi Yadav says, "Who is scared of an FIR? Saying the word 'jumla' has also become a crime… They fear the truth… We are not scared of any FIR and we speak the truth…" https://t.co/vg1k4jWaOY pic.twitter.com/mPIwwmtfDM
— ANI (@ANI) August 23, 2025
अशोक चौधरी ने क्या कहा ?
बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने RJD नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ FIR पर कहा, “सार्वजनिक जीवन में मर्यादित भाषा का प्रयोग करना और मर्यादित टिप्पणी करना न्यूनतम आवश्यकता है. आप इस तरह की भाषा का प्रयोग करिएगा कि हम पिंडदान करने गए हैं, मुंडन करने गए हैनी लेकिन उनकी विचारधारा ही ऐसी है. ये लाठी घुमावन तेल पिलावन रैली करते हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास हुआ है, प्रधानमंत्री भी देख रहे हैं कि बिहार में अब क्षमता है, अब बिहार बहुत बेहतर कर सकता है, इसलिए वह बिहार को वित्तीय सहायता भी दे रहे हैं.”
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा ?
RJD नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ FIR पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “प्रधानमंत्री देश की जनता के दिलों में बसते हैं, देश और दुनिया उन्हें सम्मान की नजर से देखती है. ऐसे में अपमानजनक शब्दों का प्रयोग बेहद निंदनीय है, देश देख रहा है.”
#WATCH | दिल्ली: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "आज देशभर से व्यापार और उद्योग जगत के प्रतिनिधि यहां आए हैं और एक स्वर में एक राष्ट्र एक चुनाव का नारा बुलंद कर रहे हैं… समाज का हर वर्ग अब आगे आ रहा है। सबने संकल्प लिया है कि चुनाव एक साथ होने चाहिए, ये बार-बार के… pic.twitter.com/lqrO1FVvOj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2025
BJP सांसद संजय जायसवाल ने क्या कहा ?
बेतिया में भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा, “राजनीति की अपनी सीमा होती है. तेजस्वी और राहुल दो ऐसे व्यक्ति हैं जो मानते हैं कि प्रधानमंत्री की आलोचना करने से उनकी लोकप्रियता बढ़ेगी. देश की जनता प्रधानमंत्री का सम्मान करती है. वह अपने पिता के बारे में बात क्यों नहीं करते, जिन्होंने उचित सबूतों के साथ तीन मामलों का सामना किया और जेल गए? बेहतर होगा कि वह अपने पिता के बारे में जानकारी साझा करें. दूसरों पर इस तरह की टिप्पणी करना ठीक नहीं है.”
RJD सांसद संजय यादव ने क्या कहा ?
कटिहार में राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ महाराष्ट्र में दर्ज एफआईआर पर राजद नेता संजय यादव ने कहा, “उन्होंने (तेजस्वी यादव) किस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया? किसने हर नागरिक के बैंक खाते में 15 लाख रुपये देने का वादा किया था? किसने हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था? किसने बिहार को विशेष पैकेज और विशेष दर्जा देने का वादा किया था? किसने बिहार के विकास का वादा किया था? अगर उन्हें बिहार से किए गए उनके वादों की याद दिलाते हुए आपको देश के हर जिले में एफआईआर दर्ज करनी चाहिए. सिर्फ एक विधायक द्वारा एफआईआर क्यों दर्ज की गई?”
#WATCH | Katihar, Bihar: On FIR filed in Maharashtra against RJD leader Tejashwi Yadav, RJD leader Sanjay Yadav says, "What kind of words did he (Tejashwi Yadav) use? Who promised to give Rs 15 lakh in every citizen's bank account? Who promised to deliver 2 crore jobs every year?… pic.twitter.com/EcnUkkfzFp
— ANI (@ANI) August 23, 2025
शक्ति सिंह यादव ने क्या कहा ?
RJD नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ महाराष्ट्र में दर्ज एफआईआर पर आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा, “क्या चुनाव आयोग ने पीएम मोदी के खिलाफ नफरत भरे भाषण के लिए कोई कार्रवाई की या एफआईआर दर्ज की. हालांकि, विपक्ष के लोगों के साथ ऐसा अक्सर होता है लेकिन इससे कौन डरता है? जब सरकार आम लोगों के गुस्से से डर जाती है, तो वह अदालत और पुलिस का सहारा लेगी लेकिन हम इससे नहीं डरेंगे. हम उन्हें आमने-सामने चुनौती देंगे. पीएम मोदी इससे बहुत डरे हुए हैं.”
Also read: चुनाव से पहले तेजस्वी यादव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, पीएम मोदी पर किया था आपत्तिजनक पोस्ट
राजद प्रवक्ता ने क्या कहा ?
RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने RJD नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ FIR पर कहा, “तेजस्वी यादव FIR की धमकी से डरने वाले नहीं हैं. वे विपक्ष के नेता हैं, सरकार की नाकामियों को उजागर कर रहे हैं, इसलिए भाजपा के लोग उन्हें FIR से डरा रहे हैं. तेजस्वी यादव की आवाज, जनता की आवाज को सरकार FIR से नहीं दबा सकती. जनसैलाब तेजस्वी यादव के साथ है.”

