10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muscle Power in Bihar Election 2025: कहीं खुद, तो कहीं परिजनों के सहारे चुनावी मैदान में बाहुबली

Muscle Power in Bihar Election 2025: सीवान जिले की रघुनाथपुर सीट से पूर्व सांसद व बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब चुनाव मैदान में हैं. वहीं मांझी सीट से जदयू प्रत्याशी रणधीर सिंह और बनियापुर से भाजपा प्रत्याशी केदार सिंह मैदान में हैं. रणधीर सिंह, पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के बेटे हैं, जबकि केदार सिंह उनके भाई हैं.

Muscle Power in Bihar Election| पटना, मनोज कुमार : बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार बाहुबल का प्रभाव भी नजर आ रहा है. कई सीटों पर बाहुबली नेता खुद मैदान में हैं, जबकि कुछ जेल से अपने परिजनों के माध्यम से चुनावी मोर्चा संभाले हुए हैं. दानापुर से राजद प्रत्याशी रीतलाल यादव इस समय जेल में हैं. यहां उनकी बेटी और बेटे ने प्रचार अभियान की कमान थाम रखी है.

नामांकन के बाद राजद प्रत्याशी हो चुके हैं गिरफ्तार

सासाराम से राजद प्रत्याशी सत्येंद्र साह भी नामांकन के बाद गिरफ्तार हो चुके हैं. अब उनके परिजन मैदान में सक्रिय हैं और प्रचार का पूरा जिम्मा संभाल रहे हैं. इसी तरह नवादा, तरारी, वारिसलीगंज, मोकामा, लालगंज और नवीनगर में बाहुबलियों ने अपने परिजनों को उतारकर चुनाव जिताने की जिम्मेदारी खुद उठा रखी है. वहीं ब्रह्मपुर, एकमा, मटिहानी और मोकामा में बाहुबली प्रत्याशी खुद चुनावी रण में डटे हुए हैं.

Muscle Power in Bihar Election: नवादा में बाहुबली परिवारों की भिड़ंत

नवादा सीट से जदयू प्रत्याशी और बाहुबली राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी चुनावी मैदान में हैं. उनके सामने राजद प्रत्याशी के रूप में कौशल यादव ताल ठोक रहे हैं. दिलचस्प यह है कि नवादा जिले की दूसरी सीट गोविंदपुर से कौशल यादव की पत्नी पूर्णिमा देवी भी मैदान में हैं. एक ओर राजबल्लभ यादव अपनी पत्नी के प्रचार में जुटे हैं, तो दूसरी ओर कौशल यादव खुद और अपनी पत्नी दोनों के प्रचार अभियान में सक्रिय हैं.

अनंत, धूमल, बोगो और हुलास ने खुद थाम रखी है चुनावी कमान

मोकामा से जदयू प्रत्याशी बाहुबली अनंत सिंह, एकमा से जदयू के धूमल सिंह, मटिहानी से राजद के बोगो सिंह और ब्रह्मपुर से लोजपा (आर) के हुलास पांडेय खुद मोर्चे पर हैं. ब्रह्मपुर में हुलास पांडेय को अपने भाई और पूर्व विधायक सुनील पांडेय का भी पूरा साथ मिल रहा है. मोकामा में अनंत सिंह और सूरजभान सिंह के बीच मुकाबले से माहौल एकदम गर्म है.

बिहार विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

परिवार की विरासत संभाल रहे बाहुबलियों के बेटा-बेटी व पत्नियां

लालगंज से बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला चुनाव मैदान में हैं. मोकामा से बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी राजद प्रत्याशी हैं. तरारी से पूर्व बाहुबली विधायक सुनील पांडेय के बेटे विशाल प्रशांत भाजपा उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं. नवीनगर में बाहुबली आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद चुनाव लड़ रहे हैं और पिता स्वयं उनके प्रचार की कमान संभाल रहे हैं. लालगंज में मुन्ना शुक्ला की पत्नी भी बेटी के प्रचार में जुटी हैं.

रघुनाथपुर में शहाबुद्दीन बेटे ओसामा हैं मैदान में

सीवान जिले की रघुनाथपुर सीट से पूर्व सांसद व बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब चुनाव मैदान में हैं. वहीं मांझी सीट से जदयू प्रत्याशी रणधीर सिंह और बनियापुर से भाजपा प्रत्याशी केदार सिंह मैदान में हैं. रणधीर सिंह, पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के बेटे हैं, जबकि केदार सिंह उनके भाई हैं.

वारिसलीगंज में 2 बाहुबलियों की पत्नियों की जंग

वारिसलीगंज सीट पर दो बाहुबलियों के परिवारों के बीच सीधी टक्कर है. राजद ने यहां से बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनिता देवी को टिकट दिया है, जबकि भाजपा ने अखिलेश सिंह की पत्नी को प्रत्याशी बनाया है. दोनों अपने-अपने दौर के प्रभावशाली बाहुबली रहे हैं और अब उनकी पत्नियां चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं.

समीकरण तय करेगा बाहुबल या मतदाता का मूड

बिहार की राजनीति में बाहुबल और परिवारवाद लंबे समय से जुड़ा रहा है. इस चुनाव में भी यह परंपरा जारी है. कई सीटों पर यह देखा जा रहा है कि मतदाता अब इन नेताओं की विरासत और विकास कार्यों के बीच संतुलन साधने की कोशिश कर रहे हैं. आने वाले नतीजे तय करेंगे कि जनता बाहुबल की सियासत को मंजूरी देती है या बदलाव को.

इन सीटों पर बाहुबली खुद ठोक रहे ताल

उम्मीदवार का नामविधानसभा क्षेत्रपार्टी का नाम
अनंत सिंहमोकामाजदयू
रीतलाल यादवदानापुरराजद
धूमल सिंहएकमाजदयू
बोगो सिंहमटिहानीराजद
हुलास पांडेयब्रह्मपुरलोजपा आर

इन सीटों पर बाहुबलियों के परिजन मैदान में

उम्मीदवार का नामविधानसभा क्षेत्रपार्टी का नामबाहुबली से रिश्ता
चेतन आनंदनवीनगरजदयूआनंद मोहन के बेटे
शिवानी शुक्लालालगंजराजदमुन्ना शुक्ला की बेटी
वीणा देवीमोकामाराजदसूरजभान सिंह की पत्नी
विशाल प्रशांततरारीजदयूसुनील पांडेय के बेटे
विभा देवीनवादाजदयूराजबल्लभ यादव की पत्नी
ओसामारघुनाथपुरराजदशहाबुद्दीन के बेटे
अनीता देवीवारिसलीगंजराजदअशोक महतो की पत्नी
अरुणा देवीवारिसलीगंजभाजपाअखिलेश सिंह की पत्नी
केदार सिंहबनियापुरभाजपाप्रभुनाथ सिंह के भाई
रणधीर सिंहमांझीजदयूप्रभुनाथ सिंह के बेटे

इसे भी पढ़ें

Mokama Vidhan Sabha Chunav 2025: टाल की ‘बारूदी हवा’ ने बदली मोकामा विधानसभा की बिसात

Bihar Election 2025: विकास, जात और विरासत के ध्रुवों पर घूम रही रघुनाथपुर की राजनीति

इलेक्शन कमीशन की कार्रवाई जारी, 100 करोड़ से अधिक नकदी, शराब और ड्रग्स जब्त, 953 गिरफ्तार

Exclusive: ‘उड़ता पंजाब’ बन रहा बिहार, सूखे नशे की गिरफ्त में युवा, चुनाव में क्यों नहीं बना मुद्दा?

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel