12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इलेक्शन कमीशन की कार्रवाई जारी, 100 करोड़ से अधिक नकदी, शराब और ड्रग्स जब्त, 953 गिरफ्तार

Bihar Election 2025 Seizure Report: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 से पहले इलेक्शन कमीशन की कार्रवाई जारी है. वोटिंग से पहले अब तक 100 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के सामान जब्त किये जा चुके हैं. नकद से ज्यादा शराब बरामद हुई है. बरामद सामानों में नकद, शराब, ड्रग्स, उपहार में दी जाने वाली वस्तुएं शामिल हैं. ईसीआई ने कहा है कि चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

Bihar Election 2025 Seizure Report: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को निष्पक्ष, स्वच्छ एवं पारदर्शी बनाने के लिए इलेक्शन कमीशन एक्शन में है. लगातार उसकी कार्रवाई जारी है. चुनावों को प्रभावित करने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. चुनाव आयोग ने बिहार में मतदान से पहले 100 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की नकदी, जेवरात, शराब और ड्रग्स आदि बरामद की है. इतना ही नहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) और अन्य कानूनों के तहत 953 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पूरे बिहार में चल रहा गहन जांच अभियान

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी. इसके बाद से बिहार में प्रवर्तन एजेंसियों की ओर से व्यापक रूप से निगरानी की जा रही है. गहन जांच अभियान चलाये जा रहे हैं. इस बात पर नजर रखी जा रही है कि मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए नकद, शराब, मादक पदार्थ, बहुमूल्य वस्तुएं अथवा अन्य उपहारों के वितरण पर हर हाल में रोक लगायी जाये. इसी क्रम में भारी मात्रा में जब्ती हुई है.

करीब 8 लाख नकद और 89 लाख की शराब जब्त

चुनाव आयोग के मुताबिक, शुक्रवार को 7.92 लाख रुपए नकद, 88.9 लाख रुपए की शराब, 3.2 लाख रुपए के ड्रग्स, 18.95 लाख रुपए मूल्य की उपहार की वस्तुओं समेत कुल 1.19 करोड़ रुपए कीमत की वस्तुएं जब्त हुईं हैं.

Bihar Election 2025 Seizure: 31 अक्टूबर को जब्ती का विवरण

नकद7.92 लाख रुपए
शराब88.9 लाख रुपए
ड्रग्स/नशीले पदार्थ3.2 लाख रुपए
कीमती धातु0
फ्रीबीज/अन्य वस्तुएं18.95 लाख रुपए
कुल जब्ती119.0 लाख रुपए
स्रोत : Election Commission of India

अब तक की कुल जब्ती

नकद9.11 करोड़ रुपए
शराब39.72 करोड़ रुपए
ड्रग्स/नशीले पदार्थ21.16 करोड़ रुपए
कीमती धातु5.72 करोड़ रुपए
फ्रीबीज/अन्य वस्तुएं25.09 करोड़ रुपए
कुल जब्ती100.79 करोड़ रुपए
स्रोत : Election Commission of India

निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव के लिए आयोग की कार्रवाई जारी

चुनाव आयोग ने कहा है कि बिहार में चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग, आयकर विभाग, नारकोटिक्स ब्यूरो, सीमा शुल्क और फ्लाइंग स्क्वाड की टीमें लगातार संयुक्त अभियान चला रही हैं.

कानून व्यवस्था को बनाये रखने से संबंधित खास बातें

  • बीएनएसएस की धारा 126, 127 और 129 के तहत 3,68,461 बंध पत्रों का तामिला कराया गया.
  • एनएसए, पीआईटीएनडीपीएस एवं अन्य अधिनियमों के तहत 953 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
  • 20,916 गैर-जमानती वारंटों का निष्पादन किया गया है.
  • 1,049 चेक नाका पूरे बिहार में बनाये गये हैं.
  • 666 अवैध हथियारों की अब तक जब्ती की गयी है.

चुनाव आयोग ने सभी जिलों को दिया ये निर्देश

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि निगरानी को और सशक्त बनाते हुए प्रत्येक शिकायत पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें. भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मतदाता बिना किसी प्रलोभन या दबाव के स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें.

इसे भी पढ़ें

Bihar Chunav 2025 : एक करोड़ नौकरी, एक करोड़ लखपति दीदी बनाने का वादा, जानिये NDA के मेनिफेस्टो की 15 बड़ी घोषणाएं

Mokama Murder: दुलारचंद हत्याकांड में अनंत सिंह पर FIR दर्ज, चुनाव से पहले बुरे फंसे छोटे सरकार

अनंत सिंह और पीयूष प्रियदर्शी का काफिला आ गया आमने-सामने, फिर मारपीट शुरू, दुलारचंद हत्याकांड में क्या-क्या हुआ

Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव का ‘प्रण’ तो नीतीश कुमार का ‘संकल्प’, एनडीए के घोषणापत्र में नये बिहार का विजन

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel