Bihar Election Result 2025: खुद को मोदी के हनुमान कहने वाले चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रा) ने बिहार विधानसभा चुनाव में 29 सीटों पर उम्मीदवार उतारे. उम्मीदवारों की घोषणा के बाद चिराग ने कहा था कि हम इस बार फिर 100 परसेंट स्ट्राइक रेट रखने वाले हैं. चिराग पासवान की पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 में उन सभी 5 सीटों पर सीट दर्ज की थी जहां से पार्टी ने उम्मीदवार उतारे थे.
फिलहाल 20 सीटों पर आगे
दोपहर 1:30 बजे तक ECI के मुताबिक, चिराग पासवान की पार्टी सुगौली, गोविन्दगंज, बेलसंड, बहादुरगंज, कस्बा, बलरामपुर, सिमरी बख्तियारपुर, बोचहां, दरौली, महुआ, बखरी, परबत्ता, नाथनगर, ब्रह्मपुर, चेनारी, डेहरी, ओबरा, शेरघाटी, बोधगया, रजौली और गोबिंदपुर सीट पर निर्णायक बढ़त बनाई हुई है. यानी चिराग की पार्टी फिलहाल 29 में से 20 सीटों पर आगे है.
चिराग पासवान की पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट


2020 में कैसा रहा था चिराग की पार्टी का हाल
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में चिराग पासवान ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया था. उन्होंने एनडीए से अलग होकर राज्य की 130 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार उतारे, लेकिन यह दांव उलटा पड़ गया. एलजेपी को कुल मतों का लगभग 5.66% हिस्सा मिला, लेकिन उसे केवल एक सीट पर जीत मिल पाई.
उस चुनाव में चिराग पासवान ने खुद को पीएम मोदी का हनुमान बताते हुए जेडीयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर प्रचार किया था. इस वजह से एनडीए के कई वोटों में सेंध लगी. चिराग ने कई सीटों पर जेडीयू के प्रत्याशियों को नुकसान पहुंचाया.
Also Read: Bihar Election Result 2025 Live
Also Read: Bihar Election 2025 Hot Seats LIVE
2015 में ऐसा रहा था लोजपा का हाल
बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. उस समय चिराग पासवान पार्टी के युवा नेता के रूप में खूब प्रचार करते नजर आए. एलजेपी ने करीब 42 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे, लेकिन पार्टी को सिर्फ 2 सीटों पर जीत मिली और वोट प्रतिशत लगभग 4% रहा.
Also Read: बिहार चुनाव परिणाम की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

