23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BJP नेता ने टिकट नहीं मिलने पर आत्मदाह की दी चेतावनी, 31 साल बाद भी टिकट न मिलने पर फूटा गुस्सा

BJP: भाजपा की महिला मोर्चा की क्षेत्रीय प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष रीता राम ने पातेपुर सुरक्षित सीट से टिकट नहीं मिलने पर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि 31 वर्षों की सेवा के बाद भी अगर उन्हें टिकट नहीं मिला तो वे पार्टी कार्यकर्ताओं के सामने आत्मदाह कर लेंगी.

BJP: भाजपा के जिला उपाध्यक्ष एवं बिहार भाजपा की महिला मोर्चा की क्षेत्रीय प्रभारी रीता राम ने पातेपुर सुरक्षित विधानसभा से पार्टी टिकट नहीं मिलने पर आत्मदाह कर लेने की घोषणा की है. महिला नेत्री ने प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व को अपने अडिग निश्चय बता दिया है.

क्या बोलीं रीता राम

इस संबंध में रीता राम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बीते 31 वर्षों से वह और उनके पति ने भाजपा की तन-मन और धन से सेवा की है. पार्टी में 1997 से उनके पति पातेपुर में संगठन का काम कर रहे थे. उस समय 10 से 15 लोग ही भाजपा के कार्यकर्ता थे.

उनके पति ने 2005 के फरवरी माह का विधानसभा का चुनाव भाजपा के टिकट पर लड़ा था, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. फिर 2005 के नवंबर के चुनाव में इनका टिकट काट दिया गया.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बाहरी लोगों को टिकट देने से नाराज

टिकट काटने के बावजूद पति-पत्नी पार्टी में जुड़े रहे. इसके बाद कई चुनाव में पार्टी ने अनदेखी करके बाहर के लोगों को टिकट दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी को सींचने के लिए अपनी चल और अचल संपत्ति लगा दी, अब दो ही विकल्प बचा है, या तो पार्टी उन्हें टिकट दे या फिर वे पार्टी सदस्यों के समक्ष आत्मदाह करेंगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार में अकेले चुनाव लड़ने का माद्दा सिर्फ LJP के पास, सीट शेयरिंग से पहले चिराग के जीजा ने दिया बड़ा संदेश

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: तेजस्वी यादव को कांग्रेस से गठबंधन तोड़ देना चाहिए, केंद्रीय मंत्री ने बताया कारण

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel