CWC Meeting In Patna: आजादी के बाद पहली बार पटना में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक हो रही है. 24 सितंबर को होने वाली यह बैठक सुबह से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगी. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हैं.
बैठक से पहले सदाकत आश्रम में झंडोतोलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इससे पहले कांग्रेस दफ्तर के गेट पर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच एंट्री को लेकर हल्की बहस भी हुई. वहीं, गया जिले के टिकारी से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टिकट वितरण को लेकर जोरदार नारेबाजी की, जिससे बैठक की तैयारियों में और भी जोश नजर आया.
सीएम फेस पर सवाल
मीटिंग से पहले पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद से बिहार में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सवाल पूछा गया. उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि यह फैसला चुनाव जीतने के बाद लिया जाएगा. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले यह बैठक कांग्रेस के लिए राजनीतिक और संगठनात्मक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है.
तीन मुख्यमंत्री बैठक में मौजूद
CWC की बैठक में कांग्रेस शासित तीन राज्यों के मुख्यमंत्री-हिमाचल प्रदेश के सुखविंदर सिंह सुक्खू, तेलंगाना के रेवंत रेड्डी और कर्नाटक के सिद्धरमैया भी मौजूद हैं. इनके साथ ही कांग्रेस पार्टी के सभी प्रदेश अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री, CLP लीडर्स, सांसद और विधायक शामिल हुए हैं. इतनी बड़ी संख्या में नेताओं की मौजूदगी इस बैठक को विशेष महत्व देती है.
पटना में हो चुकी हैं कांग्रेस की कई अहम बैठकें
यह बैठक बिहार में इसलिए भी खास है क्योंकि आजादी के बाद यह पहली बार है जब CWC की बैठक पटना में हो रही है. हालांकि स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान 1912, 1922 और 1940 में यहां कांग्रेस की अहम बैठकें हो चुकी हैं. सदाकत आश्रम का इतिहास भी गवाही देता है कि यहां से आजादी की लड़ाई की बड़ी-बड़ी रणनीतियां बनी थीं. महात्मा गांधी, डॉ. राजेंद्र प्रसाद और जवाहरलाल नेहरू जैसे दिग्गज नेताओं ने इसी आश्रम से आंदोलन की दिशा तय की
Also Read: राहुल गांधी के पटना पहुंचते ही CM फेस पर बड़ा ऐलान! CWC बैठक से पहले कांग्रेस ने चढ़ाया सियासी पारा

