21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Congress AI Video: कांग्रेस के AI वीडियो पर भड़कीं NDA की महिला नेत्री, राहुल- तेजस्वी को दी वोट से चोट देने की चेतावनी

Congress AI Video: बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माताजी से जुड़े एआई जेनरेटेड वीडियो को लेकर एनडीए की महिला नेताओं ने कांग्रेस और राजद पर जोरदार हमला बोला. भाजपा, जदयू, लोजपा (रा), आरएलएम और हम पार्टी की महिला नेताओं ने प्रेस वार्ता में विपक्ष पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाया.

Congress AI Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माताजी से जुड़े एआइ जेनरेटेड वीडियो को लेकर बिहार एनडीए की महिला नेताओं ने कांग्रेस और राजद पर करारा हमला बोला है. यह वीडियो बिहार कांग्रेस के एक्स हैंडल से जारी किया गया. इसके विरोध में भाजपा, जदयू, लोजपा (रा), आरएलएम और हम पार्टी की महिला नेताओं ने शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में संयुक्त प्रेस वार्ता कर कांग्रेस-राजद के शीर्ष नेतृत्व को कड़ी चेतावनी दी.

नेताओं ने ऐलान किया कि विपक्ष महिलाओं का अपमान कर अपने असली संस्कार और चरित्र को उजागर कर रहा है और इस अपराध का जवाब बिहार की महिलाएं वोट के जरिये देंगी.

पीएम मोदी की मां को मंच से गाली देते हैं विपक्ष के नेता

भाजपा की एमएलसी अनामिका सिंह पटेल ने कहा कि यह विषय न तो भाजपा का है और न ही केवल पीएम का, बल्कि यह एक दिवंगत आत्मा से जुड़ा मुद्दा है. पीएम मोदी की मां को मंच से गाली दी जाती है और खेद की जगह उल्टे आरोप लगाया जाता है कि चुनाव में दिवंगत आत्मा का इस्तेमाल किया जा रहा है.

अनामिका सिंह ने राजद को निशाने पर लेते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के घर में उनके भाई के कारण दो महिलाओं की जिंदगी बर्बाद हो गयी जबकि यह रोका जा सकता था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद नेताओं ने पीएम की माताजी का नहीं, बल्कि भारत की नारी और ममता का अपमान किया है. यह लड़ाई पीएम की नहीं, बल्कि बिहार और देश की महिलाएं खुद लड़ेंगी.

क्या बोलीं जदयू नेता

जदयू की नेता अनुप्रिया ने कहा कि विपक्ष राजनीति में अपनी निर्लज्जता की पराकाष्ठा पार कर चुका है और बिहार की राजनीति को पीएम मोदी की दिवंगत माताजी तक ले आया है, जो बेहद चिंता की बात है. अनुप्रिया ने कहा कि पितृपक्ष के समय कांग्रेस के अकाउंट से इस तरह का अपमानित पोस्ट करना और भी दुखद है, जबकि गया में देशभर से लोग अपने पुरखों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान कर रहे हैं.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

लोजपा (रा) ने भी बोला हमला

लोजपा (रा) की सोनम पासवान ने कहा कि एनडीए महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में जुटा है, जबकि विपक्ष का चरित्र महिलाओं को अपमानित करने वाला है. यह कोई पहली घटना नहीं है, पिछली बार चिराग पासवान की माता को भी अपमानित किया गया था.

हम पार्टी की स्मिता शर्मा ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए बार-बार पीएम मोदी की दिवंगत माता को निशाना बनाया जा रहा है. राष्ट्रीय लोक मोर्चा की अनिता कुशवाहा ने कहा कि एनडीए ने महिलाओं को सम्मान दिया है, जबकि कांग्रेस और राजद महिलाओं को अपमानित करने में लगे हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: 20 सितंबर के बाद भी बिहार भूमि वेबसाइट से ऑनलाइन होगा कागजात में सुधार, आया लेटेस्ट अपडेट

इसे भी पढ़ें: बिहार में 13 और 14 सितंबर को होगी भयंकर बारिश, दो जिलों में ऑरेंज और बाकी जिलों में येलो अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel